उत्तर प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है

जिलाधिकारी ने उ0प्र0 दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ

चित्रकला प्रतियोगिता में विकास खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं मोमेण्टों देकर सम्मानित किया गया सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों व सचिव, ग्राम पंचायतों एवं प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाली समूह सखी, बैंक सखी को किया गया सम्मानित

आर पी यादव ब्यूरो चीफ

कौशाम्बी:–जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने उ0प्र0 दिवस के अवसर पर उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समूह सखी के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाली- राधा देवी, सीमा देवी एवं समीमा बॉनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार बैंक सखी के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाली-ज्योति भारती, पिंकी देवी, मंजू देवी एवं नीलम देवी तथा ब्लॉक मिशन मैनेजर के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्री आशुतोष कुमार व जयप्रकाश सिंह व जिला मिशन मैनेजर के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री दिब्यांशू सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 ग्राम प्रधानों व मनरेगा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों एवं 32 सचिव, ग्राम पंचायतों तथा कुल 06 प्रगतिशील किसानों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने उ0प्र0 दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों में माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयांं में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विकास खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं मोमेण्टों देकर सम्मानित किया गया।


जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 24 जनवरी को उ0प्र0 की स्थापना के रूप में उ0प्र0 दिवस मनाया जाता हैं तथा 24 जनवरी को ही प्रदेश का नाम युनाइटेड प्रॉविसेंस के स्थान पर उ0प्र0 रखा गया था। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार उ0प्र0 दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन मानस को दी जाती है तथा योजनाओं को धरातल पर उतारने वाले कार्मिकों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है, सरकार द्वारा प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों को लाभान्वित कर सक्षम बनाया जा रहा है तथा जनपद मेंं अधिक से अधिक निवेशकों द्वारा निवेश किया जाय, इस पर निरन्तर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में विभिन्न विभागों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही है, इसी श्रृखला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह की भी महती भूमिका है। किसान, कृषि के माध्यम से देश व प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से कहा कि पूरी लगन के साथ पढाई कर देश, प्रदेश व जनपद का नाम रोशन करें।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बालगोविन्द श्रीवास्तव एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!