प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर अवैध वसूली से नाराज ग्रामीणों ने मूरतगंज ब्लॉक का किया घेराव कर किया प्रदर्शन

संवाददाता निहाल शुक्ला

कौशाम्बी जिले में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर हुई अवैध वसूली के बावजूद आवास नही मिलने से नाराज ग्रामीणों ने मूरतगंज ब्लॉक कार्यालय में घेराव किया जमकर नारेबाजी की।आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आवास के नाम पर दस दस हजार रुपए वसूले गए लेकिन अभी तक आवास नही मिला। मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के बीखमपुर गांव के दर्जनभर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर दस दस हजार वसूले जाने के बावजूद आवास नही मिलने की शिकायत किए जाने के बावजूद आरोपियों पर कार्यवाई नही किए जाने और आवास नही मिलने पर नाराजगी जताते हुए मूरतगंज ब्लॉक कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र ने कई लोगो से आवास के नाम पर रुपए ले लिए लेकिन अभी तक आवास नही मिला। शिकायत पर और दस दस हजार रुपए की मांग की जा रही है।नही देने पर आरोपी ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र गली गलौज करते है।आरोपियों पर कार्यवाई को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और शिकायती पत्र दिया है।

error: Content is protected !!