पुलिस लाइन प्रयागराज स्थित त्रिवेणी सभागार में आयोजित की गयी कार्यशाला

प्रयागराज संवाददाता सतीश चंद्र की रिपोर्ट

किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम व कोटपा (सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद नियंत्रण) अधिनियम पर की गयी चर्चा

पुलिस लाइन प्रयागराज स्थित त्रिवेणी सभागार में अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध की अध्यक्षता में बाल संरक्षण व कोटपा अधिनियम 2003 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, पॉक्सो अधिनियम 2012 व कोटपा (सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद नियंत्रण) अधिनियम 2003 पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई l

इन कानूनों के क्रियान्वयन में पुलिस की भूमिका को रेखांकित किया गया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध द्वारा बताया गया कि भारत की आबादी का लगभग 39% बच्चे हैं, जिनकी कम उम्र और अपरिपक्व मस्तिष्क के कारण विशेष देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता होती है उनके पास कुछ विशेष कानूनी अधिकार हैं जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया गया हैl धरातल पर कानून के क्रियान्वयन हेतु पुलिस एक महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर है जो देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के रेस्क्यू, बचाव व पुनर्वास आदि कार्यों में प्रथम उत्तरदाई अथवा सहयोगी के रूप में कार्य करती है। विधि का उल्लंघन करने वाले बच्चों को बाल सहायक वातावरण देने अथवा उनके वैधानिक अधिकारों की रक्षा करने में भी पुलिस की अहम भूमिका है l देखरेख एवं संरक्षण वाले बच्चों को 24 घंटे के अंदर बाल कल्याण समिति के समक्ष एवं कानून का उल्लंघन करने वाले बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने सम्बन्धी प्रावधानों के सम्बन्ध में पुलिस कर्मियों को अवगत कराया गयाl

विशेषज्ञों द्वारा पुलिस कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

कार्यशाला के मुख्य वक्ता रुप में डिविजनल टेक्निकल रिसोर्स पर्सन यूनिसेफ शैलेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डॉ0 अखिलेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज कार्यालय से डॉ0 शैलेश कुमार मौर्य के अतिरिक्त जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, श्रम विभाग, जीआरपी/आरपीएफ चाइल्ड लाइन, प्रिमरोज शिक्षा संस्थान, अल कौसर सोसाइटी से आये विशेषज्ञों द्वारा किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम व कोटपा (सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद नियंत्रण) अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के सम्बन्ध में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।

थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, मिशन शक्ति, महिला सहायता प्रकोष्ठ, एसजेपीयू, एएचटीयू, महिला हेल्प डेस्क, जन शिकायत प्रकोष्ठ के पुलिस कर्मी कार्यशाला में सम्मिलित रहे।

उक्त कार्यशाला में पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के समस्त थानों से आये बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, मिशन शक्ति, महिला सहायता प्रकोष्ठ, एसजेपीयू, एएचटीयू, महिला हेल्प डेस्क, जन शिकायत प्रकोष्ठ में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया l

error: Content is protected !!