अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवनगर गोरक्ष प्रांत द्वारा जिला छात्र सम्मेलन हुआ संपन्न

3000 विद्यार्थियों के वैचारिक महाकुंभ छात्र गर्जना संपन्न

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया यूपी फाइट टाइम्स न्यूज

देवरिया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवनगर गोरक्ष प्रांत द्वारा जिला छात्र सम्मेलन “छात्र गर्जना” 3000 विद्यार्थियों के उपस्थिति के साथ बब्बन सिंह इंटर कॉलेज रतसिया कोठी में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत शहीद प्रेमसागर प्रदर्शनी स्थली का उद्घाटन उनकी पत्नी ज्ञानती देवी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवनगर के जिला प्रचारक अखिलेश्वर जी द्वारा करके किया गया।बब्बन सिंह सभागार में मंचीय कार्यक्रम के दौरान युवा तरुणाई को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि मौजूदा समय में विद्यार्थियों के अंदर चरित्र(शील) के सृजन का श्रृंगार कर हर शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रवादी वटवृक्ष को तैयार करने वाला एकलौता छात्र संगठन हैं विद्यार्थी परिषद।स्वागत अध्यक्ष सेंट पाल सलेमपुर के प्रधानाचार्य ब्रजेश मणि तिवारी ने कहा कि इतिहास पढ़ने वाले युवाओं की अपेक्षा इतिहास गढ़ने वाले संस्कारित युवाओं की फौज तैयार कर रहा है विद्यार्थी परिषद। प्रवासी कार्यकर्ता प्रांत सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने कहा कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम के निमित्त हर रचनात्मक और आंदोलनात्मक विद्यार्थी विचारों को सहेजने के लिए देश के सभी जनपदो पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, प्रांत शोध कार्य प्रमुख डा विनय तिवारी, जिला प्रमुख डा अजय मिश्र, सहसंयोजक सोनाली सोनकर ने भी संबोधन और संचालन कार्यक्रम प्रमुख सुरज गुप्ता ने किया।मुख्य मंच के कार्यक्रम के पश्चात रतसिया से रामपुर बुजुर्ग तक शोभायात्रा निकाली गई जहां मुख्य रूप से प्रबंधक भानू प्रताप सिंह और पूर्व कार्यकर्ता अश्वनी सिंह सहित तमाम गणमान्यों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का समापन रामपुर बुजुर्ग मोड़ पर सार्वजनिक सभा में राजनंदनी,सोनाली सोनकर,राकेश यादव,अभिषेक कुशवाहा, छात्र गर्जना कार्यक्रम संयोजक Er उत्कर्ष नमो वत्स मिश्र द्वारा भाषण और विभाग सह प्रमुख गोविंद मिश्र सुमन जी द्वारा समापन भाषण के माध्यम से किया गया। इस दौरान प्रांत कार्यसमिति सदस्य डा दिनेश शर्मा,जिला संगठन मंत्री अमर्त्य सुंदरम, नेहरु युवा केंद्र देवरिया के अधिकारी विकास तिवारी, तहसील प्रमुख अमित मिश्र,नगर अध्यक्ष भाटपार डा अरुण गुप्ता, अभिलाष मिश्र, अनंत कुमार, दयासिंधु सिंह, आदित्य सिंह, अंकित कुमार, अभिषेक चौबे, हिमांशु मिश्रा,सुमिती सिंह, जागृति सिंह, उमंग मणि तिवारी, विनती आर्या, ऋचा पांडेय, सौम्या बरनवाल, निशु, प्रीति, रवि सिंह बघेल, राहुल कुशवाहा, नीरज तिवारी, राहुल सिंह,अनिकेत पांडेय, प्रशांत तिवारी,शुभम त्रिपाठी, देवव्रत पांडेय, पवन पटेल, शिवांश मिश्र, राहुल कुमार, बादल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!