👉वन्दना मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि सुखलाल मौर्य द्वारा फीता काटकर किया गया

✒️कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट

✍दस वर्षों से सिराथू क्षेत्र में अच्छी चिकित्सा व्यवस्था देने वाला वन्दना मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल आज अपने निजी भवन में स्थापित हो गया

सिराथू के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल केशरवानी बहुत ही अल्प समय में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं इसी का जीता जागता उदाहरण है कि आज उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण करवाया है जिससे अपने जनपद के साथ-साथ आस पड़ोस के जनपदों के लोगों को भी अच्छी चिकित्सा व्यवस्था प्राप्त हो सकेगी कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई एवं उनके प्रतिनिधि सुखलाल मौर्य द्वारा रिबन काटकर किया गया तत्पश्चात हॉस्पिटल में स्थापित भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति का विधि विधान एवं मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई।


इस अवसर पर डॉ राहुल केसरवानी , डॉ रोहित केसरवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत केसरी , प्रतीक केसरी धर्मराज मौर्य ,भोला यादव ,पवन केसरवानी सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

error: Content is protected !!