बलरामपुर पुलिस द्वारा मनाया गया साइबर जागरुकता दिवस

रिपोर्ट -करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जनपद बलरामपुर में बलरामपुर पुलिस द्वारा माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरुकता दिवस मनाते हुए लोगों को जागरुक किया गया।


आज दिनांक 01/02/2023, माह के प्रथम बुधवार को बलरामपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशानुसार जनपद में साइबर जागरुकता दिवस मनाया गया। साइबर जागरुकता दिवस पर बलरामपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया गया। साइबर जागरुकता अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक राधारमण सिंह द्वारा थाना महराजगंज तराई क्षेत्र अन्तर्गत स्थित ऋतुराज इण्टर कालेज में पुलिस की पाठशाला लगाकर छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनको साइबर क्राइम के प्रति जागरुकता प्रदान की गयी। जनपद के समस्त थाना प्रभारी, साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी, साइबर हेल्प डेस्क कर्मी, उप निरीक्षकगण, बीट आरक्षियों द्वारा जागरुकता अभियान में भाग लिया गया तथा अपने- अपने क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले स्कूल/ कॉलेज/ विद्यालय/ महाविद्यालय/ गल्ली- मोहल्लों/ व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जाकर छात्र- छात्राओं, आम नागरिकों, व्यापारियों, वरिष्ठ नागरिकों को साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तथा वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम से बचाव आदि की जानकारी दी गयी। साइबर क्राइम से बचाव के सम्बन्ध में कुछ मुख्य बिन्दु इस प्रकार हैं-

  1. साइबर क्राइम से सम्बन्धित ऑनलाइन शिकायत के लिए राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करें अथवा राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in के माध्यम से शिकायत दर्ज करायें।
  2. अपना पासवर्ड हमेशा मजबूत व यूनिक बनायें यथासम्भव अल्फा-नुमेरिक, अपर-लोवर करेक्टर उपयोग करें।
  3. सोशल मीडिया एकाउन्ट/ जहां उपलब्ध हो वहां मल्टीफैक्टर ऑथेन्टीकेशन/ टू-स्टेप वेरीफिकेशन का उपयोग अवश्य करें।
  4. अज्ञात ई-मेल अथवा कान्टैक्ट से प्राप्त किसी भी अटैचमेन्ट को डाउनलोड न करें।
  5. कोई भी एप हमेशा ऑफिशियल एप स्टोर से ही डाउनलोड करें।
  6. अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट में प्राइवेसी/ प्रोफाइल लॉक का उपयोग करें।
  7. गूगल सर्च के माध्यम से प्राप्त कस्टमर केयर नंबर का उपयोग करने से बचें, हमेशा कस्टमर केयर नंबर सम्बन्धित कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ही प्राप्त करें।
  8. किसी अनजान के कहने पर Quick Support, AnyDesk, Team Viewer, Ammi Admin आदि सक्रीनशेयरिंग एप डाउनलोड न करें।
  9. गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध लोन एप जांच परख कर ही डाउनलोड करें अन्यथा आपकी कान्टैक्ट लिस्ट तथा गैलरी के फोटोज आपके फोन से निकाल कर आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है।
  10. अनजान व्यक्तियों/ नंबर से प्राप्त वीडियो कॉल रिसीव न करें।
  11. अपने आधार कार्ड का बायोमैट्रिक हमेशा लॉक करके रखें।
  12. अपना व्यक्तिगत विवरण या वित्तीय जानकारी जैसे लागिन क्रेडेंशियल/ पासवर्ड, डेविट/ क्रेडिट कार्ड आदि का विवरण किसी अनजान के साथ साझा न करें।
  13. शर्म, शर्मिदगी और आत्म- दोष के कारण शिकायत दर्ज करने या पुलिस से सम्पर्क करने में संकोच न करें।
    आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर लोगों का विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।

साइबर क्राइम से सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिए राष्ट्रीय साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 डायल करें अथवा WWW.CYBERCRIME.GOV.IN के माध्यम से आनलाइन शिकायत करें।

error: Content is protected !!