जिलाधिकारी ने नाबार्ड द्वारा आयोजित शरद मेला का किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी ने की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रशंसा

संवाददाता निहाल शुक्ला

कौशाम्बी।जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने आज विकास खण्ड परिसर मंझनपुर में नाबार्ड द्वारा आयोजित शरद मेला-स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं एफपीओ द्वारा स्वनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की लगायी गई स्टॉलों का अवलोकन एवं उत्पादों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिलाओ को केन्द्रित कर विभिन्न योजनायें संचालित की जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों की योजनाओं को एक साथ सम्मिलित कर महिलाओ को जागरूक व लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के प्रयास एवं उत्कृष्ट कार्यों से यह योजना बहुत ही अच्छे तरीके से चल रहीं है, परन्तु अभी बहुत कुछ किया जाना है

उन्होंने नाबार्ड एवं आर-सेटी के अधिकारियों से कहा कि स्वयं सहायता समूह की और महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाया जाय, जिससे महिलायें स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकें। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि अपने उत्पादों को और बेहतर तरीके से पैकेजिंग व ब्राण्डिंग कर प्रयागराज व कानपुर जैसे बड़े शहरों में भी बिक्रय करें, जिससे अधिक लाभ मिल सकें। उन्होने महिलाओं से कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी कर लाभान्वित हों तथा आस-पास के लोगां को भी इन योजनाओं के प्रति जागरूक करें सहायक महाप्रबन्धक, नाबार्ड अनिल शर्मा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्वावलम्बन पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण महिलाओं की उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेंगा। उन्होंने कहा कि किसान उत्पादन संगठन एवं स्वयं सहायता समूह के उत्थान के लिए नाबार्ड द्वारा हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि शरद मेला का आयोजन सद्भावना सेवा एवं शिक्षा संस्थान की देख-रेख में किया जा रहा हैं सचिव, सद्भावना सेवा एवं शिक्षा संस्थान श्री वशमी नकवी ने कहा कि नाबार्ड के इस प्रयास से जिले के पिछड़े एवं विशेषकर महिलाओं व किसानों को एक प्लेटफार्म मिला है, जिससे वे अपने द्वारा निर्मित उत्पादों का जनपद स्तर पर प्रचार व विपणन कर सकें एलडीएम जितेन्द्र चौधरी ने बैंको द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उपलब्ध करायी जा रहीं सुविधाओ एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह को कैम्प लगाकर सीसीएल ऋण दिया जा रहा है तथा बैंकिंग से सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिए उनके कार्यालय से सम्पर्क कर सकतें है इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!