प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार पुलिस की पाठशाला के तहत स्कूल में दी गयी जानकारी

रिपोर्ट -करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश

प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार द्वारा मिशन शक्ति अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र अन्तर्गत अब्दुल सत्तार खाँ मेमोरियल स्कूल ऐलरा धर्मपार के छात्र-छात्राओं को पुलिस की पाठशाला लगाकर सेल्फ डिफेन्स,सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, साइबर अपराधों व मादक पदार्थों के सेवन एवं उसके दुष्परिणाम के बारे में जागरुक किया गया

       हुसैनाबाद बलरामपुर;पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार ओम प्रकाश चौहान तथा चौकी प्रभारी हुसैनाबाद तेज नारायन गुप्ता द्वारा मिशन शक्ति अभियान के क्रम में  पुलिस की पाठशाला लगाकर जागरुक करते हुए अब्दुल सत्तार खाँ मेमोरियल स्कूल ऐलरा धर्मपार हुसैनाबाद शिक्षाक्षेत्र गैंडास बुजुर्ग में छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान व नारी सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई ।थाना प्रभारी द्वारा शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही जरुरी है।शिक्षा के द्वारा ही देश तथा समाज का विकास सम्भव है।सभी उपस्थिति ग्रामीणों को जानकारी दिया कि सभी अपने बच्चों को अवश्य पढ़ायें।आगे बताया कि सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन,साइबर अपराधों तथा मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान/ दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया गया व नशीले पदार्थों का सेवन न करने की शपथ दिलायी गयी।
     प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान व चौकी प्रभारी तेज नारायन गुप्ता द्वारा छात्र/छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया गया तथा आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस सहायता हेतु वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112,एबुलेंस सेवा102/108, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्प केयर 1098, साइबर हेल्प लाइन 155260/1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी अवगत कराया।सड़क सुरक्षा,यातायात प्रबंधन,साइबर अपराधों तथा मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुक्सान/ दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया गया व नशीले पदार्थों का सेवन न करने की शपथ दिलायी गयी ।
       इस अवसर पर थाना प्रभारी रेहरा बाजार ओम प्रकाश चौहान,चौकी प्रभारी हुसैनाबाद तेज नारायन गुप्ता,प्रबंधक कादिर रजा, प्रधानाचार्य बसन्त राम मौर्य,सिपाही जितेंद्र कुमार,अर्जुन यदव सहित पुलिस फ़ोर्स तथा अध्यायक अरविंद कुमार वर्मा, राजनीश पाण्डेय,अध्यापिका काजल उपाध्याय, मनीषा यादव,सादिया मलिक,सानिया,ग्रामवासी व अभिभावकगण हमीदुल्लाह,राजकुमार सिंह,तारिक खान,नदीम मलिक,मनव्वर,सहित सैकड़ों ग्रामीण व विद्यालय के छात्र-छात्रायें तथा एंटी रोमियो स्क्वायड टीम व अन्य लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!