कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज

                              *प्रयागराज संवाददाता सतीश चंद्र की रिपोर्ट*

उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट प्रयागराज ने सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह 2023 के अंतर्गत एवं निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश (एससीईआरटी) लखनऊ के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई। उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट राजेंद्र प्रताप रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली डायट प्रयागराज हनुमान मंदिर चौराहा से सुभाष चौराहा तक निकली गई।

सड़क सुरक्षा रैली के द्वारा आम जनमानस में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमो का पालन करने को प्रेरित किया गया। रैली में सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाए गए, जैसे जनता है देश का हर बच्चा, सबसे जरूरी सड़क सुरक्षा, दुर्घटना से रखनी दूरी है तो हेलमेट सबसे जरूरी है इत्यादि नारे लगाए गए।

इसके अतिरिक्त डायट परिसर में सड़क सुरक्षा से संबंधित कविता लेखन, स्लोगन लेखन, क्विज, निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता तथा पोस्टर निर्माण से संबंधित गतिविधियां कराई गई।
इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता तरन्नुम असदी, रत्ना यादव एवं प्रवक्ता अब्दुल मोहयी, अंबालिका मिश्रा, अखिलेश सिंह, राजेश कुमार पांडेय, कुलभूषण मौर्य, प्रतिभा सरोज, शबनम, रश्मि चौरसिया, मनीषा प्रकाश, शशांक एवं डीएनए स्टाप मुकेश लोमड, गगन चंद्र गौतम, संजय यादव, हरकेश, प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा, सत्येंद्र चतुर्वेदी, मोहम्मद इमरान, श्रवण यादव, यशवंत सिंह समेत डीएलएड 2021 एवं 2022 सत्र के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

                                                                                उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य
                                                                    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज
error: Content is protected !!