डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने सेवानिवृत्त डॉक्टर के०के० श्रीवास्तव जी को सम्मानित कर दिया विदाई

रिपोर्ट -करीम खान यूपी हेड

श्रावस्ती।अगर मन में दृढ़ संकल्प हो तो घनीभूत अंधकार और कठिनाइयों का सीना चीर कर व्यक्ति अपने उस सर्वोत्तम मुकाम पर पहुंचता है जिसका वह अधिकारी होता है।इस कहावत को अपने कर्तव्य निष्ठा,लगन,अनुशासन, ईमानदारी एवं सरल स्वभाव से प्रभारी अधिकारी फार्मेसी-मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, भिनगा(श्रावस्ती)में कार्यरत डॉ० के०के० श्रीवास्तव जी ने चरितार्थ कर दिखाया।बताते चलें कि डॉक्टर श्रीवास्तव के कोरोना काल में कार्य के प्रति निष्ठा एवं कर्तव्य भावना को देखते हुए तमाम समाजसेवी संगठनों के साथ ही साथ भारतीय मानवाधिकार परिवार के प्रदेश महासचिव बसंत श्रीवास्तव और उनकी टीम ने कर्मवीर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया था।डॉक्टर श्रीवास्तव उन चंद फार्मेसिस्ट एवं समाजसेवियों में से एक है जिनसे आज के युवा प्रेरणा लेते हैं।उनके कार्य के प्रति निष्ठा और लगन को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि डॉक्टर श्रीवास्तव के अवकाश प्राप्त करने से स्वास्थ्य विभाग में जो रिक्त आई है उसकी भरपाई भविष्य में भी नहीं हो सकती है लेकिन मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और सेवानिवृत्त के बाद वे उसी प्रकार से समाज सेवा करते रहे जिस प्रकार से अभी तक करते आ रहे हैं।
    अपने कर्तव्य और दायित्व का बखूबी निर्वहन करने वाले के०के० श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती इकाई के द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार भिनगा(श्रावस्ती) में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०एस०पी० तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उदयनाथ गौतम,डॉ०पुष्प लता एवं डॉ०मुकेश मातन हेलिया ने शिरकत कर डॉक्टर के०के०श्रीवास्तव जी को पुष्पगुच्छ भेंट किया और माला पहना कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सम्मानित किया।
  सेवानिवृत्त के अवसर पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में जनपद के समस्त सी०एस०सी० के अधीक्षक डॉ०आशीष श्रीवास्तव, डॉ०प्रवीण,डॉक्टर दीपक शुक्ला, डॉक्टर ए०के० सिंह,डॉक्टर सत्या के अतिरिक्त डीएमओ मलेरिया अध्यक्ष डॉ० प्रदीप ओझा,सुनील सिंह, जे०पी० सिंह,मानवेंद्र,गोविंद, लालकृष्ण डॉक्टर चंद्रशेन अरोडा, अरुणा,बंसराज,गौतम श्रीवास्तव, आर०एन० गिरी,शालिनी,बबीता, जे०पी०वर्मा,के०के०शुक्ला,आलोक शुक्ला,राजू खान आजाद,डॉक्टर अफरोज,धर्मेंद्र शुक्ला,प्रखर श्रीवास्तव,संजीव श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव,नूरुल एवं जिले के समस्त फार्मासिस्ट तथा समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!