अवैध तरीके से सरकारी भूमि की मिट्टी निकाल कर माफियाओं ने बेची

एक चर्चित भूमाफिया नेता के नाम पर मिट्टी का अवैध खनन शुरू

तहसील के किस अधिकारी की सांठगांठ से हो रही है सरकारी भूमि से मिट्टी का खनन जांच का विषय

आर पी यादव ब्यूरो चीफ

मलाक रेजमा कौशाम्बी सिराथू तहसील क्षेत्र के कोखराज थाना अंतर्गत मलाक रेजमा ग्राम में स्कूल के पीछे सरकारी बंजर भूमि से खनन माफियाओं ने जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदाई शुरू कर दी है देखते देखते सैकड़ो टैक्टर मिट्टी निकाल ली गई है लेकिन लेखपाल से लेकर तहसीलदार तक उदासीन बने रहे बिना अधिकार और बिना किसी अधिकारी के आदेश के सरकारी भूमि से मिट्टी खनन में माफिया लगे रहे और तहसील प्रशासन मूकदर्शक बना रहा बताया जाता है

कि मिट्टी खनन माफिया ने एक नेता के नाम पर क्षेत्र की अवैध मिट्टी खनन कर लाखो रुपए की मिट्टी बेंच डाली है यह माफिया लगातार इसी क्षेत्र में इस भूमि के अलावा भी तमाम बंजर भूमि की मिट्टी खनन करके बेच चुका है जिसका कोई परमिशन भी नही लिया जिससे राजस्व का लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ आखिर इन माफियाओं पर योगी सरकार के अधिकारी क्यों मेहरबान है क्यों सरकारी भूमि को माफिया चौपट करने पर लगे हैं सरकारी भूमि से मिट्टी खनन के मामले में तहसील के किस अधिकारी की सांठगांठ है यह बड़ी जांच का विषय है यदि योगी सरकार ने सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से मिट्टी खनन के मामले की जांच कराई तो तहसील के अधिकारियों की माफियाओं से सांठगांठ उजागर होना तय है।

error: Content is protected !!