ब्रेकिंग न्यूज़

छः जनरेटर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता निहाल शुक्ला

जनपद अयोध्या की खंडासा पुलिस व सर्विलांस सेल को मिली सफलता।बिजली के जनरेटर चोरी करने वाले 6 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के दस जनरेटर बरामद, खंडासा पुलिस ने मडहा पुल इब्राहिमपुर के पास से किया गिरफ्तार, सभी पकड़े गए चोर थाना कैंट क्षेत्र के, पकड़े गए सभी चोर टेंट हाउस लाइट डीजे का करते हैं काम, शादी विवाह समारोह से जनरेटर करते थे चोरी,जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनरेटर चोरी के दर्ज हुए थे मुकदमे। लगभग 28 हजार रुपए में बेचते थे जनरेटर। वह एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि 2022 में जनरेटर चोरी को लेकर एक तहरीर प्राप्त हुई थी जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था और घटना का अनावरण करने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दिया था सर्विलांस सेल की मदद से इस चोरी की घटना का अनावरण किया गया। इस चोरी में 6 अभियुक्तगण गिरफ्तार किए गए है। इनके पास से 10 जनरेटर चोरी के बरामद किए गए है। इनसे पूछताछ में पता चला है कि यह लोग चोरी काफी समय से कर रहे थे। इन लोगों पर पहले से 8 मुकदमे जनरेटर चोरी के अलग-अलग थाने क्षेत्रों में दर्ज हैं। जो हम लोगों ने जनरेटर बरामद किए हैं जिनमें 8 जनरेटर उन मुकदमों से संबंधित है। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। जिन टीमों ने इन लोगों को गिरफ्तार किया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी मुनिराज जी के द्वारा सराहनीय कार्य के लिए 20 हजार रुपए पुरस्कार की घोषणा की गई है।

BYTE- अतुल सोनकर एसपी ग्रामीण अयोध्या।

error: Content is protected !!