एन डी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में ग्रैंड पेरेंट्स को समर्पित वार्षिकोत्सव

बच्चे भी पूरे रोमांचित हो करके अपने कार्यक्रम के प्रदर्शन को लेकर के बहुत ही रोमांचित दिखाई दे रहे थे

संस्थान के चेयरमैन पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा सदैव एक सेतु का कार्य करती है

आर पी यादव ब्यूरो चीफ

कौशाम्बी भरवारी स्थित एन. डी .कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में वार्षिक उत्सव 2023 का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ जो कि ग्रैंड पेरेंट्स के लिए समर्पित था। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती की पूजा ,अर्चना, वंदना के साथ शुरू की बहुत ही मनोहर दृश्य इस कार्यक्रम में देखने को मिला हर तरफ उत्साह उमंग देखने को इस कार्यक्रम में मिल रहा था एक तरफ जहां बच्चों के दादा दादी, नाना नानी, पापा मम्मी का जनसैलाब इस कार्यक्रम में उमड़ रहा था वही बच्चे भी पूरे रोमांचित हो करके अपने कार्यक्रम के प्रदर्शन को लेकर के बहुत ही रोमांचित दिखाई दे रहे थे।

स्टेज पर सभी कार्यक्रम के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सबसे पहले सरस्वती वंदना की शुरुआत हुई लग रहा था जैसे मां सरस्वती स्वयं स्टेज पर आ गई हो तत्पश्चात गणेश वंदना कार्यक्रम का स्टेज पर मंचन हुआ क्लास जूनियर केजी के बच्चों ने स्टेज के माध्यम से ग्रैंडपेरेंट्स का वेलकम किया वह कृष्णा है सॉन्ग पर जूनियर केजी के बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन स्टेज के माध्यम से किया क्लास फोर्थ और क्लास फिफ्थ एंड. डी. कन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज के बच्चों ने दादाजी की छड़ी सॉन्ग पर आए हुए अपने सभी ग्रैंडपेरेंट्स को भाव विह्वल कर दिया वही क्लास 7th और 8 th के बच्चों ने आज शिक्षा पद्धति की जो समस्याएं हैं और उसका क्या समाधान हो सकता है इस थीम पर बहुत ही ज्ञानवर्धक स्टेज का मंचन किया वही क्लास नर्सरी के बच्चों ने चंदा ने पूछा तारों से कार्यक्रम में सभी पेरेंट्स की आंखें नम हो जाए ऐसा कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को भावविभोर कर दिया और सबकी आंखें नम दिखाई दे रही थी

इस कार्यक्रम को देख कर के वहीं सीनियर केजी के बच्चों ने लिखे जो खत तुझे फनी डांस करके कार्यक्रम में हंसी और रोमांच का माहौल पैदा कर दिया वही मदर थीम पर क्लास फर्स्ट के बच्चों ने ऐसा एक्ट किया कि सभी मम्मीयों की आंखें खुशी से नम हो गई और अंत में भक्ति देश भक्ति का ऐसा मंचन स्कूल के बच्चों ने किया कि वहां उपस्थित पूरा जनसमूह अपने स्थान पर खड़ा होकर के तालियों की गूंज से सभी बच्चों का स्वागत किया उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए संस्थान के चेयरमैन पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि यह कार्यक्रम इस संस्थान के पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं के ग्रैंडपेरेंट्स के लिए समर्पित था और इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रैंड पेरेंट्स और उनके बच्चों के बीच आत्मीयता को मजबूत कड़ी देने वाला कार्यक्रम था यह कार्यक्रम शिक्षाप्रद था हर व्यक्ति को शिक्षा का अधिकार है शिक्षा सदैव एक सेतु का कार्य करती है जो समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य करती है समाज के प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना हो जाए इस पर भी हमें सार्थक पहल करनी चाहिए कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने अपने सभी बच्चों, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की भूरी भूरी प्रशंसा किया और कहा कि आपकी यह कड़ी मेहनत बच्चों के भविष्य का निर्माण सुंदर तरीके से करेगी और यही बच्चे समाज में एक मजबूत स्तंभ बनेंगे

कार्यक्रम के दौरान वाइस चेयरपर्सन सपना गुप्ता केपीएस किड्जी फाउंडर देव बाबू गुप्ता संस्थान की डायरेक्टर सीमा पवार डिप्टी डायरेक्टर एवं एन डी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मयंक मिश्रा केपीएस भरवारी के प्रिंसिपल रत्नाकर शर्मा किडजी प्रिंसिपल शिवांगी केसरवानी कोऑर्डिनेटर दीपक मिश्रा उप प्रधानाचार्य आरपी चतुर्वेदी सुशील त्रिपाठी गायत्री चावला एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं केपीएस फाउंडर देव गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, पूर्व चेयरमैन भरवारी गंगा प्रसाद, पितांबर लाल केशरवानी, रमेश अग्रहरी, अशोक केसरवानी, करुणेश त्रिपाठी, सूरज यादव, पिंटू कुशवाहा, कादिर अली, साहेब जादे, सोनिया राजपूत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!