सर्व समावेशी एवं विकासोन्मुखी है आम बजट: अजय कुमार दूबे

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया/भाटपार रानी अस्पताल के निकट बजट पर चर्चा करते हुए जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया वर्ष 2023 – 24 का बजट सर्व समावेशी एवं विकासोन्मुखी है। यह बजट समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस बजट से जहां किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे वहीं नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बजट में बीस लाख करोड़ रुपए के ऋण वितरण का लक्ष्य पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी उद्योग के लिए तय किया गया है। बजट में जल जीवन मिशन योजना के लिए इस वर्ष सत्तर हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बजट में समाज के वंचित वर्ग को तरजीह दी है। इसमें भी जनजाति वर्ग का खासा ध्यान रखा गया है। जनजाति वर्ग के विकास और उसे मुख्यधारा में शामिल करने के लिए योजनाओं की घोषणा की गई है।

संवेदनशील जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक स्थितियों में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन शुरू करने का प्रस्ताव बजट में किया गया है। श्री दुबे ने कहा कि वित्त मंत्री के द्वारा पेश किया गये आम बजट से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को गति मिलेगी। प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर एक करोड़ किसानों के लिए पीएम प्रणाम योजना शुरू करने की व्यवस्था इस बजट में की गई है। योजना पर कुल दस करोड रुपए की लागत आएगी। इससे जहां धरती के प्रदूषण को घटाकर मिट्टी के सेहत में सुधार को बल मिलेगा वही गोवर्धन जैसी योजना से पांच नए संयंत्र लगाने का रास्ता साफ हो जाएगा। यहां प्रमुख सुरेंद्र सिंह टुनटुन, सुरेश तिवारी, अशोक तिवारी, अमित कुमार दुबे, साहब कुशवाहा, लक्ष्मण पाल, राजकिशोर यादव, विजय बहादुर चौरसिया उपस्थित थे।

error: Content is protected !!