संत रविदास की जयंती पर हुआ विशाल भंडारा

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अनुयायियों ने ग्रहण किया प्रसाद

विधि-विधान से की गई महान संत की आराधना

गौरव गोयल की रिपोर्ट

कौशाम्बी:–महान संत रविदास की जयंती रविवार को दोआबा में पूरी आस्था के साथ मनाई गई।

कड़ा स्थित आश्रम में संत शिरोमणि रविदास पीठ की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचकर सैकड़ों की संख्या में अनुयायियों ने प्रसाद ग्रहण किया।


कार्यक्रम की तैयारियां संत शिरोमणि रविदास पीठ के पदाधिकारियों ने हफ्ते भर पहले से शुरू कर दी थीं। रविवार को सबसे पहले महान संत की आराधना की गई।

सांस्कृति भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसी बीच दोपहर बाद भंडारा शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीठ के संरक्षक विद्यासागर पूर्व इस्पेक्टर ने कहा कि संत रविदास के जीवन की छोटी-छोटी घटनाओं से उनके वचन पालन संबंधी गुणों और आदर्शों का पता चलता है। वही पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि संत रविदास के बताए मार्ग पर चलकर रैदास समाज आज भी तरक्की कर सकता है।

इस मौके पर रामलखन , कमाता प्रसाद, शरद कुमार राव, अनिल कुमार, बृजेश विद्यार्थी, राजकिशोर, मूलचन्द्र, रोशनलाल, राजेश्वरी प्रसाद, बिंदेश्वरी प्रसाद, छोटेलाल, जितेन्द्र गौतम,सन्तोष गौतम ,होरीलाल,के एल गौतम,कमाली बाबा, आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!