संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

ब्यूरो रिपोर्ट मदन पाल सिंह

शाहजहांपुर। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा शाहजहांपुर रजिस्टर्ड द्वारा महा पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज परम पूज्य संत गुरु रविदास जी का जन्म उत्सव समारोह व शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए एक विशाल जनसभा के रूप में मनाई गई।

दिनेश कुमार एडवोकेट, राकेश कुमार मुकेश कुमार श्याम बिहारी एडवोकेट रामप्रकाश राम पाल चौधरी ने सामूहिक रुप से झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में फूलों से मूर्तियां सजाई गई।

तथा अन्य बागियों पर ट्रैक्टर ट्राली पर सवारी तथा अन्य मधुर रूपों में गुरु रविदास जी भगवान बुद्ध डॉ भीमराव अंबेडकर की झांकी तथा मीराबाई गुरु नानक कबीर दास संत गाडगे वीर क्लब भारत माता माननीय कांशी राम जी व कई अन्य महापुरुषों की झांकियां भक्ती के गीतों के साथ साथ चल रही थी शोभायात्रा को नगर के विभिन्न स्थानों पर गुरु रविदास जी की झांकी आरती उतारी गई तथा नगर के सराय कहिया केरूगंज चार खंबा चौक घंटाघर बहादुर गंज सदर बाजार कचहरी गुरुद्वारा होते हुए क्रीड़ा स्थल राजकीय इंटर कॉलेज शाहजहांपुर में एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई तथा शोभायत्रा को शहर के विभिन्न स्थानों पर जलपान ब की आरती उतारी गई तथा कई स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम किया।

सामूहिक रूप से विवाह कराए जाने हेतु दो सामूहिक रूप से वैवाहिक बंधन में बांधकर उनका विवाह कराया गया जनसभा में कविता पाठ भी हुआ तथा शादी के पवित्र बंधन में रोहिणी पुत्री मदन पाल संग दीपू पुत्र पातीराम रामदेव के साथ संपन्न कराया गया गुरु रविदास सभा शाहजहांपुर के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार एडवोकेट ने गुरु जी की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुखियों के कल्याण हेतु रविदास जयंती का शब्दों में गुरु जी की महिमा का वर्णन नही किया जा सकता।

गुरु जी की वाणी पर उनके निहित एवं भजनों से बखान किया कार्यक्रम के विकास में अंत में राम प्रकाश रामपाल चौधरी ने भी प्रकाश डाला अंत में गुरु रविदास सभा अध्यक्ष दिनेश एडवोकेट ने कार्यक्रम में आए सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में हरिश्चंद्र छेदा लाल माया प्रकाश अनिल कुमार डालचंद वेदराम अनिल कुमार एडवोकेट विपुल प्रसाद सिंह उदयवीर रमेश कुमार एडवोकेट जगदीश अवनीश कुमार मदनपाल रामप्रसाद कविता मानसिंह कुमार सियाराम दिनकर यदुवीर गौतम हरिश्चंद्र आशीष कुमार सावित्री पूरनलाल वेद राम रघुनंदन प्रसाद विपिन कुमार राजेंद्र सिंह राजाराम ब्लॉक प्रमुख मुकेश कुमार सुमन रावज यं मंत्री राजेंद्र प्रसाद वर्मा शैलेंद्र मोहन ज्ञानेंद्र कुमार अनिल भास्कर शिव शंकर लाल ओमप्रकाश महेश श्याम बिहारी एडवोकेट आदि शामिल हुए।

error: Content is protected !!