वाहन चेकिंग के दौरान ललौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

5 क्विंटल 6 किलो गांजे के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर

फतेहपुर:– पुलिस अधीक्षक के राजेश कुमार के निर्देश पर ललौली थाना की पुलिस चेकिंग के दौरान कोरा कनक मोड़ तिराहा कस्बा ललौली में चैटिंग कर रहे थाना अध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव व उनकी टीम उप निरीक्षक राजेश सिंह यादव के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था वही डीसीएम कंटेनर नंबर आरजे 32 जीसी 2799 मोहन को चेकिंग के लिए रोका गया था वही चेकिंग के दौरान पूछताछ करते हुए वाहन चेकिंग की गई

जिस पर पुलिस को शंका होने पर देखा गया कि फर्नीचर के अंदर बने डेक्स में बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी कर्मा ले जाया जा रहा था वही अनिल कुमार पुत्र कुंवर सिंह निवासी बिहपुर थाना मॉढण जिला अलवर राज्य राजस्थान वह श्री भगवान पुत्र ओम प्रकाश उम्र 23 वर्ष निवासी बहुवा तहसील कोसली थाना कोसली जिला रेवाड़ी राज्य हरियाणा के पास से 5 क्विंटल 6 किलो 580 ग्राम गांजा बरामद हुआ है

एक आदत तमंचा 315 बोर एक आदत जिंदा कारतूस 315 बोर वह डीसीएम पकड़ी गई चेकिंग के दौरान ललौली पुलिस को यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है वही पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि

इस बड़े राज्य स्तरीय के दो तस्करों को पकड़ा गया है और दो अभियुक्त अभी वांछित चल रहे हैं जिन्हें पकड़कर जल्दी जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा पकड़े गए अभियुक्तों के ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 48 /2023 धारा 8/20/29/27A NDPS Act व 307 व 3/25 एक पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही वहीं उन्होंने बताया कि पूछताछ पर यह पता लगा कि विशाखापट्टनम से यह लोग गांजे की तस्करी करते हैं और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ले जाकर इस माल की सप्लाई करते हैं वहीं पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गए गांजे की कीमत 80 लाख से एक करोड़ रुपए की कीमत बताइए इस सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी व उनकी टीम को ₹25000 का पुरस्कार दिया गया है उन्होंने बताया कि वह आईजी रेंज से ₹50000 पुरस्कार की अपील करेंगे।

error: Content is protected !!