भ्रष्टाचार उजागर होने पर बौखलाए प्रधान प्रतिनिधि जालिम नगर

प्रधान संघ का सहारा लेते हुए, पत्रकारों के खिलाफ , थाना मोतीपुर में सौंपा ज्ञापन,

रिपोर्ट -संवाददाता विनय कुमार पाण्डेय

जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा में प्रधान संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें विकासखंड के कुछ ग्राम प्रधान उपस्थित रहे
|प्राप्त सूचना के अनुसार विगत दिनों ग्रामसभा जालिम नगर में पत्रकारों के द्वारा भ्रष्टाचार उजागर के मामले को लेकर बौखलाए ग्राम प्रधानों ने संबंधित थाना मोतीपुर में ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की |मालूम हो कि जालिम नगर प्रधान प्रतिनिधि विरेंद्र गुप्ता द्वारा नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा था जिसमें घटिया मटेरियल व पीले ईटों का प्रयोग किया जा रहा था |जिस खबर को पत्रकारों द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया।प्रधान प्रतिनिध भ्रष्टाचार छुपाने को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जालिम का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और अपना आपा खोते हुए देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया बंधुओं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हाथापाई तक कर डाली | मीडिया बंधुओं ने संबंधित थाना मोतीपुर में अभियोग पंजीकृत कराया |अब इस बात का बदला लेने के लिए कुछ लोग प्रधान संघ के द्वारा ज्ञापन देंकर पत्रकारों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है”|

error: Content is protected !!