44वीं बटालियन के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ ।।

गौनाहा
संवाददाता – अजमेर आलम

गौनाहा/ प्रखंड अंर्तगत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौनाहा में नरकटियागंज 44 वी वाहिनी स.सी. बल के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम सीए कोड हेड 50-O सी के तहत 26 सीमावर्ती युवतियों के लिए 20 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण एवं 22 युवाओं के लिए 15 दिवसीय पेपर बैग फाइल कवर और लिफाफा बनाने के प्रशिक्षण का संयुक्त शुभारम्भ समारोह का आयोजन 44 वाहिनी स.सी.बल द्वारा ए समवाय मंगुराहा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौनाहा में अनिल कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमान्डेंट 44 वाहिनी स.सी.बल प्रखंड प्रमुख जय प्रकाश पासवान, थानाध्यक्ष विनोद कुमार, उप-प्रधानाचार्य राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौनाहा, नागेन्द्र राम, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ब्रिजेश यादव, दोमाठ मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो, प्रधानाचार्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर सोनी कुमारी, अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर शरद कुमारी एवं समवाय प्रभारी उप-निरीक्षक/सामान्य सिकंदर सिंह व देवेश कुमार पाण्डेय, निदेशक रामा प्रोद्योगिकी संस्थान,बगहा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया

प्रथम प्रशिक्षण ब्यूटी पार्लर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौनाहा में आयुषी कुमारी के द्वारा तथा द्वितीय प्रशिक्षण पेपर बैग फाइल कवर और लिफाफा बनाना राजकीय प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर में पूरण कुमार द्वारा दी जाएगी कार्यक्रम के दौरान अनिल कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमान्डेंट 44 वाहिनी द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवतियों एवं युवाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है एवं सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनाने में अहम् भूमिका निभाती रहती है जिससे लोग आत्मनिर्भर बनें साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एंव नशा मुक्त भारत बनाने के बारे में जागरूक किया कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों सहित वाहिनी के लगभग 40 अन्य कार्मि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!