9 दिवसिय विराट किसान मेला का हुआ शुभारंभ

अर्जुन सिंह के साथ सुधा श्रीवास्तव

अलोपीबाग प्रयागराज,:–आज दिनांक 8 फरवरी को प्रयाग की पवित्र भूमि पर माघमेला के साथ साथ कृषकों के लिए 8 तारीख से 16 तारिक तक अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान अलोपी बाग प्रयागराज में कृषि विभाग द्वारा कृषि सुचनातंत्र शुद्धीकरण एवम कृषक जागरूकता
कार्यक्रम हेतू विराट किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है।


जिसके आज प्रथम दिवस उद्घाटन पर प्रदेश के राज्य कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने दीप प्रज्वलित कर किसानों के भविष्य के लिए शुभ कामनाओं के साथ उद्घाटन किया।


साथ ही साथ जनपद के विधायक महोदय, ब्लॉक प्रमुख,जिला अधिकारी, सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहें।


इस मेले का उद्देश्य किसानों के लिए जीरो बजट खेती, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, कृषि विविधिकरण,समन्वित कृषि प्रणाली,एवम समूह मध्यम से उद्यम हेतु दाल का क्रय विक्रय व उत्पाद मूल्य संवर्धन द्वारा मसाले दार दालबडी का कार्य किसानों का अच्छा लगा। जिसमे कृषि मान आजीविका स्वयं सहायता समूह, चायल कौशांबी के द्वारा दाल बड़ी बनाकर मेले में बेचने का कार्य कर रहा है।


यंत्रीकारण और कृषक उत्पादक संगठन को बढ़ावा देना है,इस मेले में कौशांबी और प्रयागराज कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा स्टाल लगाया गया है जो वैज्ञानिकों के माध्यम से नई तकनीकी बीज, सुच्छम इकाई उद्यम एवम प्राकृतिक खेती पर किसानों को प्रदर्शन के द्वारा किसानों को जागरूक किया जा रहा,


प्रथम दिवस में किसानों ने मेले में समस्त स्टालो पर जाकर तकनीकों को समझा और समस्या का निवारण पाया।

error: Content is protected !!