पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मे अपराधी तोते की तरह बोल कर अपराध स्वीकार करते है

मंझनपुर मे मिले युवती के शव और पिपरी मे पानी की टंकी से बरामद बच्ची की मडर मिस्ट्री का हुआ खुलासा

आर पी यादव ब्यूरो चीफ

कौशाम्बी…. पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन मे कौशाम्बी पुलिस को घटना का अनावरण करने मे आशातीत सफलताएं मिल रही है । ऐसा प्रतीत हो रहा है पुलिस अधीक्षक के पास कोई जादूई चिराग है जो घटना कारित करने वाले का आक्स सामने ला देता है और घटनाए चौबीस घंटे के अंदर खुल जाती है अपराधी तोते की तरह बोल कर घटना करने की बात स्वीकार कर लेता है। मंझनपुर पुर थाना क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद निवासी नरेश पुत्र मेढवा ने तीन फरवरी को अपनी बेटी सुमन देवी परिवर्तित नाम से गुमशुदगी दर्ज करवाया था। पुलिस अधीक्षक ने इसे गम्भीरता लिया और क्षेत्राधिकारी मंझनपुर योगेन्द्र कृष्ण नारायण को व प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर संतोष कुमार शर्मा को तथा सर्विलांस प्रभारी आशुतोष तिवारी रवीन्द्र सिंह और पुलिस टीम को इसकी बरामदगी के लिए लगा दिया।

पुलिस टीम गुमशुदा की तलाश मे लगी थी कि सात फरवरी को एक युवती का एक शव मिला जिसकी पहचान नरेश ने स्वयं अपनी बेटी सुमन के रुप किया । पुलिस अधीक्षक के मन यह बात घर कर गई कि युवती की हत्या कही आनर किलिंग तो नही है। बस पोस्टमार्टम की औपचारिकता का इंतजार था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही लगभग हत्या का राज साफ हो गया था। पुलिस अधीक्षक के दिए गये निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर ने लडकी के पिता से पूछताछ शुरू किया तो पहले अपनी कला का प्रदर्शन किया लेकिन ज्यो ही पोस्टमार्टम की सच्चाई बताई गई तो उसने पूरी घटना को स्वीकार करते हुए सिलसिलेवार तोते की तरह बात बताई । अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली । पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हूए न्यायालय भेज दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इसी प्रकार पिपरी थाना क्षेत्र के बीरेन्द्र सिंह पाल ने डेढ माह (पचास दिन) की अपनी भांजी के गुमशुदगी पांच फरवरी को दर्ज कराई थी । खोजबीन के दौरान गुमशुदा का शव मकान की छत पर रखी पानी की टंकी मिला । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी चायल स्यामकांत व पिपरी पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्ग दर्शन मे आरती देवी परिवर्तित नाम पत्नी अवनीश पाल निवासी तन्नी थाना सराय अकिल से पूछताछ कर घटना की तह तक पहुंच गई। घटना मां की लापरवाही हुई थी । पुलिस विधिक कार्यवाही कर अभियुक्ता को न्यायालय भेजेगी । जनपद मे होने वाली घटनाओं का अनावरण करने मे पुलिस अधीक्षक का मार्गदर्शन जादूई चिराग का काम कर रहा है । इससे पूर्व भी इस तरह कई घटनाओं का अनावरण चौबीस घंटे से कम समय मे करने की महारथ हासिल हो चुकी है।

error: Content is protected !!