पुलिस टीम पर हुआ पथराव

रिपोर्ट- यूपी हेड करीम खान

जनपद बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव मैं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर अभियुक्तों ने छतों पर चढ़कर किया पथराव जिसमें थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें की गई है गठित

वीओ- दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के ग्राम मसीत में HS चेकिंग और गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम जब HS वसीम के घर के पास पहुँची तो पुलिस टीम को वसीम और ताजीम जो शातिर किस्म के अपराधी है दोनो पुलिस टीम को देखकर भाग गए और शोर मचाते हुए लोगो को इकट्ठा कर लिया दोनो अपने आस-पास के लोगो के साथ अपनी-अपनी छतों पर चढ गए और छतों से ही पुलिस टीम पर पथराव करने लगे जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक अजीज रोरिया, और पुलिसकर्मी फय्याज व शिवम घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी स्याउ में भर्ती कराया गया है तो वहीं क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया चांदपुर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है

और एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि अभियुक्त वसीम, ताजिम, माजिद,जीनत, रुखसार, हनीफ, आजम उर्फ काला,अकरम उर्फ छुट्टन, फईम उर्फ काला,आदिल, कासिद, फैसल,अकरम,नौशाद, नाजिर, कहकशा और 04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी

वाइट- राम अर्ज,एसपी,ग्रामीण,बिजनौर

error: Content is protected !!