लविवि में फाइलेरिया के प्रति कैडेट्स को किया गया जागरूक

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के 18 जनपद में आज से शुरू हो रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ‘सामूहिक दवा सेवन’ अभियान को लेकर गुरुवार को 63 और 64 यूपी बटालियन एनसीसी के 75 कैडेट्स का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पीसीआई इंडिया और एनसीसी के 63वें व 64वें यूपी बटालियन के संयुक्त सहयोग से कैडेट्स को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी और उसके बचाव के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एएसपीएम विकास द्विवेदी ने समाज में इस गंभीर बीमारी के बारे में चर्चा की और बताया किस प्रकार खुद को और अपने आसपास सभी को दवा सेवन के लिए प्रेरित करना है। फाइलेरिया उन्मूलन रणनीति के अंतर्गत वर्ष में एक बार तीन तरह की दवाओं ( आइवरमेक्टिन, डीईसी और अल्बेंडाजोल) का सेवन एक साथ करना होगा जिनमें 2 वर्ष से कम बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को सेवन नहीं करना होगा। एनसीसी ऑफिसर डॉ रजनीश कुमार यादव ने बताया कि एनसीसी किस प्रकार समाज कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाती है। कार्यक्रम में एनसीसी ऑफिसर कैप्टन किरण लता डंगवाल , मलेरिया इंस्पेक्टर संजय और एसएमसी सौम्या मिश्रा भी अहम भूमिका में मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!