केकड़ी, मसूदा एंव दूदू विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र हो नवीन केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना की स्वीकृति:- सांसद भागीरथ चौधरी

अजमेर
ललित दवे

सांसद चौधरी बजट सत्र में नियम 377 के तहत जनहित का उठाया मूद्दा
राज्य सरकार नहीं भेंज रही है नवीन केन्द्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव
केकड़ी/मसूदा/दूदू विधानसभा क्षेत्र में खुलने हैं नवीन केन्द्रीय विद्यालय।
सरकारी उदासीनता के चलते जिला कलक्टर अजमेर/जयपुर ने भी नहीं की आज तक कोई विभागीय कार्यवाही।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन को निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण मानकों के साथ प्रेषित होने थें प्रस्ताव।
अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने बजट सत्र के दौरान आज नियम 377 के तहत अजमेर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र केकडी, मसूदा एंव दूदू मे शीघ्र नवीन केन्द्रिय विधालयो की स्थापना की मांग आगामी बजट 2023-24 की विभागीय कार्ययोजनाओ के अन्तर्गत चैलेन्ज मैथड के तहत स्वीकृत कराने का पूरजोर मूद्दा उठाया और सांसद श्री चौधरी ने सदन में नियम 377 के तहत मुद्दा रखा और बताया कि संसदीय क्षेत्र अजमेर के केकड़ी/मसूदा/दूदू विधानसभा क्षेत्र में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एक भी केन्द्रीय विद्यालय स्थापित नहीं होने से क्षेत्रवासियों एवं छात्र-छात्राओं को केन्द्रीय विद्यालय संगठन से समुचित एवं समग्र शिक्षा का स्थानीय स्तर पर लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। वर्तमान मंे केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 64 ग्राम पंचायतें, 2 नगर पालिका, 3 पंचायत समिति, 4 तहसील, 1 उपतहसील तथा 5 पुलिस थाने स्थापित हैं। मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 65 ग्राम पंचायतें, 01 नगर पालिका, 02 पंचायत समिति, 04 तहसील, 1 उपतहसील तथा 3 पुलिस थाने स्थापित हैं। दूदू विधानसभा क्षेत्र में 60 ग्राम पंचायतें, 01 नगर पालिका, 03 पंचायत समिति, 03 तहसील, 1 उपतहसील तथा 3 पुलिस थाने स्थापित हैं। उक्त तीनांे विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में लगभग 02.50 लाख से 02.70 लाख की आबादी निवासरत हैं। और उक्त तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, पं.स. कार्यालय, तहसील कार्यालय, अति. पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, उपकोषाधिकारी कार्यालय, सहायक निदेशक कृषि कार्यालय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं निजी महाविद्यालय, बीएड कॉलेज सहित 25-30 निजी विद्यालय भी संचालित है। केकड़ी/मसूदा/दूदू परिक्षेत्र में भारतीय सेना के लगभग 7500-8000 पूर्व एवं वर्तमान सैनिक परिवार भी निवास करते हैं, लेकिन अजमेर संसदीय क्षेत्र में अजमेर शहर, किशनगढ़, नसीराबाद एवं ब्यावर में केन्द्रीय विद्यालय संचालित होने से केकड़ी/मसूदा/दूदू परिक्षेत्र के वाशिंदों, छात्र-छात्राओं एवं सैनिक परिवारजनों को उक्त स्थापित केन्द्रीय विद्यालय की 70 से 80 किमी की दूरी पर स्थित होने के कारण इनमें शिक्षा अध्ययन का समग्र एंव समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस संदर्भ में सांसद चौधरी द्वारा नवीन केन्द्रीय विद्यालय केकडी/मसूदा/दूदू परिक्षेत्र में खोलने हेतु केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय एवं गत संसदीय सत्रों मंे पुरजोर मांग करने के साथ-साथ राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर को भी निर्धारित प्रपत्रों में प्रस्ताव तैयार कर उचित माध्यम से भिजवाने हेतु पत्राचार भी किया जा रहा हैं लेकिन राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर अजमेर एंव जयपुर द्वारा आज दिनांक तक निर्धारित प्रपत्रों में प्रस्तावों को नहीं भिजवाया गया हैं। जो कि विचारणीय हैं। अतः अजमेर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा केकड़ी/मसूदा/दूदू परिक्षेत्र में केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग की विभागीय कार्य योजनान्तर्गत आगामी बजट वर्ष 2023-24 में उक्त नवीन केन्द्रीय विद्यालयों की स्थापना भी चैलेंज मेथड़ के तहत स्वीकृत करवाने की महती कृपा करावें। ज्ञात रहे कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने भी सासंद श्री चौधरी को पत्र लिखकर इस विषय में सचिव शिक्षा राजस्थान सरकार एवं कलक्टर अजमेर एवं जयपुर के द्वारा आवश्यक निर्धारित प्रपत्रों में पूर्ण मानकों के साथ प्रस्ताव तैयार कर आज तक केन्द्रीय विद्यालय संगठन जयपुर एवं दिल्ली को नहीं भिजवानें के बारें में जानकारी दी हैं। सांसद श्री चौधरी ने पत्र का अवलोकन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, प्रदेश के मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा एवं जिला कलक्टर अजमेर तथा जयपुर को पुनः संसदीय क्षैत्र अजमेर के केकडी, मसूदा एवं दूदू में नवीन केन्द्रीय विद्यालय खोलने की सक्षम कार्यवाही हेतु पुनः स्मरण पत्र भी लिखा।

error: Content is protected !!