जिलाधिकारी ने ली बोर्ड परीक्षा 2023 की ड्यूटी में लगे अधिकारियो की क्लास

बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले पर होगी एन एस ए की कार्यवाही

आर पी यादव ब्यूरो चीफ

कौशाम्बीजनपद में बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल एवम इंटरमीडिएट 16 फरवरी 2023से 4 मार्च 2023 तक कार्यक्रम यू पी बोर्ड द्वारा निर्धारित है बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन सम्पादित कराने की जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार और जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया है पुख्ता इंतजाम ।

नकल कराने मे संलिप्त पाए जाने वाले प्रबन्धक प्रधानाचार्य केन्द्र ब्यवस्थापको पर होगी एफ आई आर और एन एस ए की कार्यवाही होगी यहाँ तक कि जिलाधिकारी कौशाम्बी ने बताया कि यदि परीक्षा के समय स्टैटिक मजिस्टेट अनुपस्थित पाए गए या और कोई गड़बड़ी पाई गई तो उनके ऊपर भी एफ आई आर की कार्यवाही की होगी।


बताते चले कि कौशाम्बी जिले में इस बार कुल47 925 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे विवरण कुछ इस प्रकार है हाई स्कूल की परीक्षा में 26 223 और इन्टरकी परीक्षा में 21702 परीक्षार्थी सामिल होंगे कुल 85 केन्द्रों पर परीक्षा सम्पादित होगी प्रत्येक केन्द्र में एक स्टैटिक मजिस्टेटऔर एक वाह्य केन्द्र ब्यवथापक होगा परीक्षा को तीन जोन और पन्द्रह सेक्टरों में बांटा गया है प्रत्येक जोन मे एक जोनल मजिस्टेट और प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं तथा 6 सचल दल भी बनाये गए हैं परीक्षा को सम्पादित कराने के 2668 कक्ष निरीक्षकों की ब्यवस्था की गई है माध्यमिक विद्यालयों से 1408 और बेसिक शिक्षा से 1260 निरीक्षक सामिल है

कौशाम्बी बोर्ड परीक्षा का कन्ट्रोल नम्बर 8423969409 है इस नम्बर पर परीक्षा में दौरान किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज कराई जा सकती है इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारी केन्द्र ब्यवस्थापक स्टैटिट मजिस्टेट जोनल मजिस्टेट उड़न दस्ता कक्ष निरीक्षक भी मौजूद रहे।

कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ आर पी यादव की रिपोर्ट

error: Content is protected !!