सराय अकिल कोतवाली में दरोगा को नम आँखों दी गई भावभीनी विदाई

आर पी यादव ब्यूरो चीफ

कौशाम्बी:-जैसा हर इंसान की चाहत होती है कि वह अच्छा इंसान बने साथ ही उसको सम्मान मिले लोग उसके काम और उसके व्यवहार को याद रखें।चाहें वह बिजनेस करें या नौकरी अपनी पहचान बनाना हर इंसान की चाहत होती है। कुछ ऐसा ही कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना में तैनात कस्बा इंचार्ज एवं चौकी प्रभारी के साथ हुआ।जब ट्रांसफर के बाद वहां के पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों ने उन्हें माल्यार्पण करते हुए धूमधाम से विदाई की।

करीब 1 साल तक तैनात रहे थाना सराय अकिल में दोनों उप निरीक्षक

जैसा की सराय अकिल थाने में तैनात उपनिरीक्षक कस्बा इंचार्ज जमालुद्दीन खान जिनकी पोस्टिंग 10/01/2022को हुई एवं साथ ही चौकी प्रभारी बेनीराम कटरा वीर प्रताप की पोस्टिंग 17/04/2022 को हुई वहीं दोनो ने 1 साल तक थाने में इमानदारी से अपनी ड्यूटी की।वही जैसे ही कल प्रयागराज स्थानांतरण हुआ वैसे ही ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों के आंखों में आंसू आ गया। तभी आज समय 10:00 बजे सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह थाने के समस्त पुलिस कर्मी के साथ-साथ कस्बे के ग्रामीणों ने उन्हें माल्यार्पण करते हुए भावभीनी विदाई दी साथ ही मुंह मीठा कराकर उन्हें प्रयागराज में स्थानांतरण को लेकर बधाइयां भी दी वहीं प्रभारी निरीक्षक ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

गले मिलकर भावुक हुए लोग

आखिरी पल भर में ग्रामीण व पुलिसकर्मी दारोगा के गले लग गए। और गले मिलकर लोग इतना भावुक हो गए कि आंखो में आशु आ गया। लोगों का प्यार देखकर दारोगा
जमालुद्दीन खान व चौकी प्रभारी कटरा वीर प्रताप के भी आंखो में आशु आ गए।और कहा कि सभी सराय अकिल थाने में तैनात पुलिस्कर्मी एवं कस्बा वासियों द्वारा मिले प्यार व विदाई समारोह को कभी नहीं भूल पाएंगे। आप सभी मेरे दिल में सदैव रहेंगे। इस मौके पर उप निरीक्षक, राधा मोहन त्रिवेदी, उपनिरीक्षक हनुमान प्रताप, उपनिरीक्षक अमित कुमार पटेल, उपनिरीक्षक उमेंद्र प्रताप, उप निरीक्षक जय प्रकाश दुबे, उपनिरीक्षक अवध राज, एवं हेड कांस्टेबल, सुरेश चंद्र, अखिलेश कुमार सिंह, विभूति नारायण त्यागी ,संजीत, राधे मोहन श्रीवास्तव, अंकुर तिवारी ,अभय यादव, दीनानाथ ,शकील अहमद वा दीनानाथ, दिलीप, वीरेंद्र यादव , एवं कांस्टेबल सुमित शर्मा, रवि ,अनिल, गिरीश कुमार,एवं महिला कांस्टेबल, गीता, भावना ,आकांक्षा, आरती प्रीति, एवं समस्त पुलिसकर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!