गंगापुर पहुंची स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पदरज यात्रा

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ विनय कुमार पाण्डेय

मिहींपुरवा(बहराइच): स्वाधीनता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार परिषद द्वारा चलाई जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद रज यात्रा शनिवार को मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर में स्वाधीनता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार परिषद की पदरज यात्रा शनिवार को ग्राम गंगापुर पहुंची ।

यात्रा के ग्राम गंगापुर के मजरा मिश्रापुर स्थित आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामचंद्र सिंह आजाद के प्रतिमा स्थल पर पहुंच यात्रा में शामिल लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद हिंद फौज के सिपाही स्वर्गीय रामचन्द्र सिंह आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । प्रतिमा स्थल पर स्वर्गीय रामचंद्र सिंह आजाद के पुत्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम तपेश्वर सिंह द्वारा सभा का आयोजन किया गया । सभा स्थल पर स्थानीय विद्यालय महर्षि दयानंद लघु माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान किया तथा देश भक्ति पर अनेक गीत व एकांकी प्रस्तुत किए ।

मुख्य अतिथि रमेश कुमार मिश्रा ने बताया की अखिल भारतीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है । भारत माता को आजाद कराने में जिन लोगों ने अपनी कुर्बानिया दी थी उनमें बहुत से लोग अज्ञात हैं । जिनका कोई इतिहास सरकार के पास नहीं है । ऐसे अज्ञात लोगों की जन्मभूमि पर जाकर उनका पद रज संग्रह करने का अभियान हमारी संस्था के द्वारा चलाया जा रहा है । पद रज अभियान मे प्रतीक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के दरवाजे की मिट्टी लेकर उसे एक बड़े कलश में संग्रहित किया जाएगा । संग्रहित पद रज कलश को दिल्ली में भारत सरकार को सौंपा जाएगा । इन अज्ञात स्वाधीनता संग्राम सेनानियों का इतिहास सरकारी अभिलेखों में दर्ज कराने हेतु संस्था कृत संकल्प है। सभा का संचालन राम तपेश्वर सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर
स्वाधीनता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संस्था के महासचिव रमेश कुमार मिश्र, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चहलारी नरेश शहीद महाराजा बलभद्र सिंह के वंशज आदित्य भान सिंह, अनंता संग्राम सेनानी स्वर्गीय साधु शरण लाल श्रीवास्तव के उत्तराधिकारी हनुमंत शरण श्रीवास्तव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामशरण वर्मा के उत्तराधिकारी बाबूलाल वर्मा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सुरजन प्रसाद के उत्तराधिकारी रामदीन गौतम तथा राजकुमार सिंह मौर्य, अवध बिहारी सिंह, शिवलाल सिंह मौर्य्, देवदत्त गोंड , उमाशंकर गोंड, दीनबंधु लाल गोंड, ओमप्रकाश सिंह ,डा. राम बचन सिंह, राजेश कुमार सिंह एडवोकेट, मनोज कुमार सिंह, राम भजन सिंह कुशवाहा, हीरा सिंह मौर्य सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!