गांधी जी के अस्थि कलश विसर्जन स्मृति दिवस पर कोसी गंगा के समागम स्थल पर दी गई श्रद्धांजलि

गांधी जी अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, नारों को किया गया बुलंद

गांधी जी के बताए रास्ते पर चलकर ही देश में शांति सद्भाव आपसी प्रेम भाईचारा बढ़ेगा – नरेश यादव

ब्युरो रिपोर्ट खगड़िया

कुर्सेला कटिहार । कुर्सेला गांधी आश्रम में अखिल भारतीय रचनात्मक समाज एवं हरिजन सेवक संघ के तत्वाधान में हसेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश यादव के नेतृत्व में गांधी आश्रम में सफाई अभियान चलाकर रघुपति राघव राजा राम, भजन के साथ प्रार्थना सभा की गई तथा कुर्सेला के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के बालू टोला एवं यादव टोला तथा काली मंदिर परिसर में स्वच्छता सफाई अभियान चलाया गया।

तथा सफाई के प्रति आमजनों को जागरूक किया गया। इस बीच गांधीजी के स्वच्छ भारत निर्माण में भूमिका पर चर्चा की गई तथा घर घर सफाई अभियान चलाएंगे, गंदगी दूर भगाएंगें, बीमारी दूर भगाएंगे, नारों के साथ हर गली, हर घर, हर सड़क पर झाड़ू अभियान चलाया गया।


तत्पश्चात बालू घाट गंगा किनारे नाव पर सवार होकर पच्चासी सामाजिक कार्यकर्ताओं प्रतिनिधियों ने कोसी गंगा के समागम स्थल पर गांधीजी के अस्थि कलश विसर्जन समागम स्थल पर पहुंचकर गंगा कोसी के धारा में पुष्पांजलि समर्पित की गई तथा 2 मिनट का मौन रखकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई एवं गांधी जी अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे नारों को बुलंद किया गया। नौका विहार में गांधी जी का भजन रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम, गीत संगीत सुर लय ताल पर 4 घंटा का नाव यात्रा कुरसेला से बटेश्वर स्थान तक सफर किया गया।


उसके बाद बटेश्वर स्थान जाकर के पूजा अर्चना की गई, प्रसाद ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर श्याम भाई, अखिल भारतीय रचनात्मक समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव, महिला सेल के प्रदेश संयोजक राजो देवी, जिला संयोजक वर्षा रानी, मधुबाला, संजय भाई, जयप्रकाश चौकसे भाई, राजेंद्र मंडल, जनार्दन यादव, मुखिया डॉ ललन राम, आशुतोष भाई, त्रिलोक नाथ झा आदि ने भाग लिये।
पूर्व सांसद नरेश यादव ने कहा कि गांधी जी के बताये सत्य अहिंसा करुणा के रास्ते पर चलकर ही देश में शांति प्रगति आपसी प्रेम भाईचारा सामाजिक सौहार्द सद्भाव बढ़ेगा। उन्होंने जय जगत, ग्राम स्वराज एवं एक बनेंगे नेक बनेंगे, का नारा बुलंद किए।

error: Content is protected !!