उर्स ए मस्तान मियां दरगाह शरीफ की चादर पोशी

यू पी हेड करीम खान

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित गहलुइया शरीफ के अकोलन कुआं सब्ज़गुबद में हजरत सैय्यद मोहम्मद मियां मस्तान शाह रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह शरीफ में बहुत ही अकीदत और एहतराम के साथ सालाना उर्स मनाया गया

वही इस मौके पर लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया में हर साल की तरह इस साल भी अकीदत म॔द खादिम मुन्ना सलमानी गोविंद तिकोनिया, गोविंद पलिया, हरेंद्र सिंह फर्सइया,रवि पलिया,बंसल पलिया, सुखविंदर पलिया,मझले गुप्ता,कलीम, अकीदत मंदो के द्वारा दरगाह शरीफ पर 11 फरवरी सन् 2023, 19 रज़ब को शनिवार को चादर पोशी की गयी इसमें कुल की फातिहा 10:00 से 12:00 बजे तक दिलाई गई
जिसको लेकर शुक्रवार को यानी की एक दिन पहले मोहल्ला इकरामनगर में चादर रखी गई,जहां पर जियारत कर व फातिहा दिला कर लोगों ने अपनी अपनी दुवाये मांगी ।जो हज़रत सैय्यद मोहम्मद मियां मस्तान शाह रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह शरीफ पर सभी अर्जी लगायेंगे । बब्बू,पिंटू,अनीस,मुस्तफा,रहमत अली,नियामत अली सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बहुत ही अकीदत और एहेतराम के उर्स ए कुल भाटिया का आयोजन किया गया जिसमें सभी दूरदराज से आए हुए अपनी अर्जी तारीख की दुआ मांगते हैं जिसे मोहम्मद मियां मुस्तान सा कबूल कर अर्जी पूरी करते हैं इसी से यह उर्स हर साल मनाया जाता है


किसी के साथ पलिया के मोहल्ला इकराम नगर से ले जाई गई चादर पोशी की गई सभी ने अपनी हकीकत अर्जी दुआएं मांगी

error: Content is protected !!