पुलिस मुठभेड़ मे अंतर्जनपदीय दो शातिर अपराधी पकडे गये

एक दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न जनपदो मे दर्ज है मुठभेड़ मे पकडे गये अपराधियों पर

संवाददाता निहाल शुक्ला

पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन का परिणाम है कि अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे है और पुलिस बल का भी अपराध नियंत्रण करने मे मनोबल बढ रहा है। अपराधी कितना भी शातिर हो वह किसी भी सूरत मे बच नही सकता । पुलिस* अधीक्षक की बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था से अपराधी या जनपद छोड देगे या फिर जेल की सलाखो के पीछे जिंदगी गुजारगे। । रविवार दिनांक 11/12 को रात्रि करीब 2:30 बजे रात्रि गस्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर व जनपदीय स्वाट टीम द्वारा बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने प्रयास किया गया, जिस पर बदमाश नसरुल्लापुर नहर रोड पर भागने लगे जिसपर जनपदीय नियंत्रण कक्ष को प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर द्वारा सूचना देकर स्वाट टीम के साथ पिछा किया गया कि नसरुल्लापुर नहर पुलिया से 200 मीटर पहले दूसरी तरफ से चौकी प्रभारी देवर कोत्तारी व थाना प्रभारी करारी द्वारा नाकाबंदी कर घेर लिया गया ।

अपने को दोनो तरफ से घिरा देखकर पुलिस पर जानलेवा हमला के इरादे से फायर किया जाने लगा। पुलिस टीम की क्रॉस फायरिंग में एक अपराधी को पैर में गोली लगी है। दूसरा अपराधी मौके से फरार हुआ था, जिसे पुलिस टीम द्वारा कांबिंग कर पकड़ लिया गया है। अपराधियों के पास से लगभग 27400 रुपया, 315 बोर के दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद हुआ हैअपराधियों से पूछताछ पर इनकी पहचान 1) श्यामबाबू पुत्र सोहनलाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी दुल्हापुर, थाना धानेपुर, जनपद गोंडा, 2) राम बख्श पुत्र बालेशर, उम्र 50 वर्ष, निवासी दुल्हापुर, थाना धानेपुर, जनपद गोंडा के रूप में हुई है। इन अपराधियों के खिलाफ बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, प्रयागराज में लूट, चोरी और जघन्य अपराध के लगभग दर्जन भर मुकदमें दर्ज हैं।

दोनो अपराधी बैंक और एटीएम के आस पास रेकी कर लूट और गाड़ियों के ताले तोड़कर चोरी करने के अभ्यस्त अंतर्जनपदीय अपराधी हैं। पूछताछ में दोनो अपराधियों द्वारा दिनांक 06/02/2022 को मंझनपुर और करारी थाने में बैंक से रुपये निकालकर जाने वाले 2 व्यक्तियों की रैकी कर उनकी बाइक की डिग्गी तोड़कर पैसा निकालने के संबंध में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 44/2023 एवम 34/2023 में शामिल होने की बात स्वीकार की गई है। आज भी वो फिर से रेकी करने और अपराध करने के उद्देश्य से कौशांबी जनपद में आए थेघायल अपराधी श्यामबाबू कोइलाज के लिए जिला अस्पताललाया गया है। नियमानुसार अन्यविधिक कार्यवाही प्रचलित हैअपराधिक इतिहास
अभियुक्त- श्यामबाबू

  1. मु0अ0सं0 – 418/16 धारा 25/3 आयुध अधिनियम थाना धानेपुर जनपद गोंडा
  2. मु0अ0सं0 – 020/18 धारा 392/504 थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
  3. मु0अ0सं0 – 0103/18 धारा 323/504/506 थाना हरैया जनपद बलरामपुर
  4. मु0अ0सं0 – 0922/18 धारा 380/411/461 भादवि थाना झूंसी जनपद प्रयागराज
  5. मु0अ0सं0 – 0188/18 धारा 435 भादवि थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज
  6. मु0अ0सं0 – 0215/19 धारा 307/34 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर
  7. मु0अ0सं0 – 012/19 धारा 380/411 भादवि थाना झूंसी जनपद प्रयागराज
  8. मु0अ0सं0 – 034/19 धारा 380/411/427/461 भादवि थाना झूंसी जनपद प्रयागराज
  9. मु0अ0सं0 – 036/19 धारा 380/411/461 भादवि थाना झूंसी जनपद प्रयागराज
  10. मु0अ0सं0 – 037/19 धारा 380/411/427/461 भादवि थाना झूंसी जनपद प्रयागराज
  11. मु0अ0सं0 – 043/19 धारा 401 भादवि थाना झूंसी जनपद प्रयागराज
  12. मु0अ0सं0 – 044/19 धारा 41/411 भादवि थाना झूंसी जनपद प्रयागराज
  13. मु0अ0सं0 – 0382/19 धारा 147/323/354(ख)/427/452/504 भादवि थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज
  14. मु0अ0सं0 – 287/20 धारा 506 भादवि थाना धानेपुर जनपद गोंडा
  15. मु0अ0सं0 – 321/20 धारा 25/3 आयुध अधिनियम थाना धानेपुर जनपद गोंडा
  16. मु0अ0सं0 – 0197/21 धारा 504/506 भादवि थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज
    1. मु0अ0सं0 – 0644/08 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट व 401 भादवि थाना ललिया जनपद बलरामपुर

अभियुक्त- रामबक्श

  1. मु0अ0सं0 – 0595/21 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या
  2. मु0अ0सं0 – 0636/21 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या
  3. मु0अ0सं0 – 0638/21 धारा 25/3 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या
  4. मु0अ0सं0 – 0381/21 धारा 392/411 भादवि थाना महराजगंज जनपद अयोध्या
error: Content is protected !!