बिजली विभाग का मनमाना रवैया न बदला तो सकिपा करेगी विभाग कार्यालय का घेराव

आखिर किस पैमाने और मानक के तहत उपभोताओं के मीटर रीडिंग, विद्युत बिल और विद्युत लोड में हो रही मनमानी बढ़ोत्तरी…अजय सोनी

गौरव गोयल की रिपोर्ट

समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने विद्युत विभाग के मनमाने रवैए पर तीखा हमला बोला है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम गंभीरा पूर्व ब्लॉक सिराथू में लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने विद्युत विभाग के जनविरोधी रवैए को लेकर तीखी नाराजगी जाहिर की। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि जिले के कई विद्युत उपकेंद्रों में विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। प्राइवेट और संविदा लाइनमैनो एवं विद्युत कर्मियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के जेब में दिनदहाड़े डाका डाला जा रहा है जिससे विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं।

अजय सोनी के मुताबिक विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से विभागीयकर्मी विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर रीडिंग, विद्युत बिल और विद्युत लोड में पहले चुपचाप मनमाने तरीके से बढ़ोत्तरी कर देते हैं, फिर उपभोक्ताओं से बिल जमा करने को लेकर दबाव और समझौते का पैंतरा चलाते हैं। बात न मानने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जाती है। जिसपर मजबूरन तमाम विद्युत उपभोक्ता समझौता करने पर राजी हो जाते हैं और फिर उनसे मनमानी अवैध वसूली की जाती है। कुछ लोगो द्वारा राजी न होने पर उनके नाम या तो भारी भरकम बिल भेजा जाता है या फिर मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है। इस तरह का खेल जिले के कई विद्युत उपकेंद्रों मे चल रहा है। अजय सोनी ने इसे लेकर भारी नाराजी जाहिर करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सुधर जाएं और लोगों का शोषण बंद कर दें अन्यथा पुराने अंदाज में समर्थ किसान पार्टी विद्युत विभाग का घेराव करेगी और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बंधक बनाया जायेगा। इस मौके पर सुरेश तिवारी, सूर्य प्रकाश तिवारी, अमित तिवारी, अंकित शुक्ला, रमेश सिंह, प्रहलाद मौर्य, दिनेश कुमार, रवि प्रकाश आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!