थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत अपहरण कर नाबालिग बालक की हत्या की घटना का थाना हण्डिया पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए नामजद 05 अभियुक्त व 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अर्जुन सिंह की रिपोर्ट

प्रयागराज//दिनांक 07.02.2023 को नाबालिग बालक के अपहरण के सम्बन्ध में थाना हण्डिया में पंजीकृत मु0अ0सं0 68/2023 धारा- 363 भा0द0सं0 में विवेचना के दौरान अपहृत बालक का शव मिलने पर अपहृत बालक के पिता द्वारा प्रस्तुत तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 147/302/201 भा0द0सं0 की बढ़ोत्तरी कर घटना में नामजद अभियुक्तगण 1.लालमणि यादव पुत्र देवनारायण यादव निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया , प्रयागराज 2. लालजी यादव पुत्र देवनारायण यादव निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया प्रयागराज 3.लल्लन प्रसाद पुत्र देवनारायण यादव निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया प्रयागराज 4.संदीप कुमार पुत्र लल्लन प्रसाद निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया प्रयागराज 5.सन्तोष कुमार पुत्र छोटेलाल यादव निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया प्रयागराज 6.कंचन पुत्री छोटेलाल यादव निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया, प्रयागराज 7.शकुन्तला देवी पत्नी लालमणि यादव निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया , प्रयागराज को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सदरेपुर से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।


घटना का संक्षिप्त विवरण


दिनांक 07.02.2023 को ध्रुव प्रताप उर्फ गोलू उर्फ आर्यन यादव के घर के बाहर से गायब हो जाने के सम्बन्ध में ध्रुव के चाचा सन्तोष यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया, प्रयागराज द्वारा थाना हण्डिया में मु0अ0सं0 68/2023 धारा 363 भा0द0सं0 पंजीकृत कराया गया था जिसमें दिनांक 09.02.2023 को अपहृत ध्रुव का शव तालाब से मिलने पर अपहृत बालक के पिता भानु प्रताप यादव पुत्र रामरक्षा यादव द्वारा प्रस्तुत तहरीर के आधार पर धारा-147/302/201 भा0द0सं0 की वृद्धि की गयी तत्पश्चात नामित 05 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता से गहनता से पूछताछ पर ज्ञात हुआ है कि भानु प्रताप यादव द्वारा लिखवाये गये मुकदमें में लालमणि व उसके परिवार के लोग मुल्जिम थे। मुकदमा कोर्ट में चल रहा है । उसी मुकदमे में सुलह समझौता की बात संतोष करा रहा था लेकिन भानु प्रताप मान नहीं रहे थे इसी बात की रंजिश में दिनांक 07.02.2023 को योजना बद्ध तरीके से संतोष, मृतक बालक की माँ राजकुमारी को खेत की तरफ बहाना बनाकर भेज दिया और उपरोक्त नामित अभियुक्तगण बच्चे को उठा कर बोरी में बच्चे को तालाब में डुबो दिए जिससे ध्रुव उर्फ गोलू उर्फ आर्यन की मृत्यु हो गयी और फिर मौके से भाग गये।

गिरफ्तार अभियुक्तगण


1.लालमणि यादव पुत्र देवनारायण यादव निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 60 वर्ष
2.लालजी यादव पुत्र देवनारायण यादव निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 57 वर्ष
3.लल्लन प्रसाद पुत्र देवनारायण यादव निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 45 वर्ष
4.संदीप कुमार पुत्र लल्लन प्रसाद निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 21 वर्ष
5.सन्तोष कुमार पुत्र छोटेलाल यादव निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष
6.कंचन पुत्री छोटेलाल यादव निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष
7.शकुन्तला देवी पत्नी लालमणि यादव निवासी ग्राम सदरेपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 57 वर्ष

अभियोग का विवरण


मु0अ0सं0 68/2023 धारा 363/147/302/201 भा0द0सं0 थाना हण्डिया, प्रयागराज

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम


प्रभारी निरीक्षक हण्डिया धर्मेन्द्र कुमार दुबे, उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह, उ0नि0 राधेश्याम गुप्ता, उ0नि0 सुनील कुमार यादव , हे0का0 उमेश यादव, का0 अभिषेक कन्नौजिया, का0 मुकुन्द यादव, का0 सहेन्द्र पाल, म0का0 पूनम यादव,म0का0 रंजू यादव थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज

error: Content is protected !!