स्वर्गीय फूलमती देवी राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच में कोलकाता ने पथरदेवा को1-0 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया बैतालपुर। पंचमुखी हनुमान मंदिर के ग्राउंड में हो रहे स्वर्गीय फूलमती देवी राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलकाता और पथरदेवा के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पथरदेवा को 1-0 से हरा कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।

खेल के पहले हाफ में कोई भी टीम गोल करने में सफल नही रही।दोनों ही टीम पहले हाफ में लगातार गोल करने की जुगत में लगे रहे। वहीं खेल के दूसरे हाफ के 13 वे मिनट में कोलकाता की अली दत्त (10) ने जबरदस्त तरीके से गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।पथरदेवा की टीम लगातार गोल करने की जुगत में लगे रहे लेकिन गोल मारने में पथरदेवा के खिलाड़ी नाकाम रहे । कोलकाता ने 1-0 से मैच जीत कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

राज्यस्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल खेल का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि सुनील मणि (एमडी सुप्रीम फ्रेट कैरियर) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोविन्द मणि त्रिपाठी समारोह की अध्यक्षता विश्वजीत सिंह सैथवार ने किया l इसके पूर्व विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी निकाली गई।जिसमें जीवनज्योति शिक्षा निकेतन,गुरुकुल विद्यामन्दिर,सरस्वती शिशु एवं विद्यामन्दिर बैतालपुर,ग्रीन राउंड शिक्षा निकेतन के बच्चे शामिल रहे।वही अमित रज्जाक ने अपने गायन से पूरे माहौल को संगीतमय कर दिया खेल के निर्णायक के रुप में ए. के सिंह, सगीर अहमद,और मनीष राणा मौजूद रहे। खेल में उद्घोषक की भूमिका कृतनाथ मणि उर्फ संतजी ने निभाया। वहीं संचालन अजय पाण्डेय ने किया l इस अवसर पर आयोजक मण्डल के सुयश मणि, सूर्यप्रकाश मणि, भूपेंद्र मणि त्रिपाठी, सिंटू उपाध्याय, राकेश मणि, गौतम मिश्र, अमरचंद गोंड, रामा बाल्मीकि, दिलीप बाल्मीकि, राजकुमार मद्देशिया, नरेन्द्र मणि, धर्मेंद्र कुमार, , उपेन्द्र सिंह, अभिजीत मणि, मुकेश राव,अजय सिंह, अशोक मल्ल,उमेश धर द्विवेदी, धर्मेन्द्र कुमार, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!