जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का मनाया गया विदाई समारोह

संवाददाता। प्रदीप कुमार की रिपोर्ट

गोसाईंगंज,लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज क्षेत्र के ब्लॉक गोसाईं गंज क्षेत्र में जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली में परंपरागत तरीके से कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई तत्पश्चात वंदना गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा टीका लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर अंग्रेजी शिक्षक अमित कुमार द्वारा बच्चों से अनेक मनोरंजक गतिविधियां कराई गई बुद्धिमत्ता के लिए मिस इंटेलिजेंट का पुरस्कार कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्रा प्राची विश्वकर्मा को मिला जबकि वेटलिफ्टिंग के लिए छोटा भीम का टाइटल कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के ही ललित कुमार को मिला। बच्चों ने कई प्रेरणादाई और भावुक करने वाले गीत प्रस्तुत किए। शिक्षक शंभू दत्त ने विद्यार्थियों का परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन किया और शुभकामनाएं दीं। कक्षा 11 के कक्षा अध्यापक उमेश कुमार, कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के कक्षा अध्यापक नरेंद्र कुमार सिंह तथा मानविकी वर्ग के कक्षा अध्यापक रामअचल ने उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और उपयोगी सुझाव दिए।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य बनाकर काम करने का सुझाव दिया तथा सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम के पश्चात मिष्ठान और नमकीन फल आदि का वितरण किया गया। तारों की टोली नामक कार्यक्रम को संचालित करने वाली ब्रेक थ्रू संस्था की ओर से प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा को उनके सहयोग को देखते हुए ट्रॉफी संस्था की ओर से पूनम द्वारा प्रदान करके सम्मानित किया गया
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!