असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के लिए वचनबद्व हैं :- प्रबंधक जे एस एकेडमी
लगभग सत्तर छात्र -छात्रायें ले रहे है निःशुल्क शिक्षा का लाभ

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ बहराइच

जनपद बहराइच के मिहीपुरवा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा गंगापुर में स्थित जे एस अकैडमी आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है प्राप्त सूचना के अनुसार प्रबंधक प्रियेश मौर्य द्वारा क्षेत्र के लगभग सत्तर असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया जा रहा है | जिनमे रवि कुमार निषाद पुत्र फूलचंद निषाद निवासी बोझीया इनके पिता फूलचंद निषाद की मौत बीमारी के कारण सन 2018 में हो गई थी पत्नी रीता देवी किसी तरीके से अपना जीवन यापन कर के बच्चे का पालन पोषण कर रही हैं आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण बच्चा पढ़ाई नहीं कर रहा था| किसी व्यक्ति के द्वारा जे एस एकेडमी गंगापुर के बारे में बताया गया कि जिस बच्चे के पिता किसी भी कारणवश इस दुनिया में नहीं है उनकी शिक्षा जे एस एकेडमी बिल्कुल निशुल्क देता है |रीता देवी अपने बच्चे के साथ विद्यालय पहुंची विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद अकरम खान ने उनकी बातों को सुनकर अगले सत्र से निशुल्क शिक्षा देने का वादा किया विद्यालय के प्रबंधक प्रियेश मौर्य ने बताया कि मझांव गांव निवासी कमलेश राय जो हैदराबाद में किसी कंपनी में काम कर रहे थे 7 फरवरी 2023 को अचानक लोहा गिरने से उनकी मौत हो गई उनकी बच्ची पहले से ही विद्यालय में पढ़ रही थी विद्यालय के प्रबंधक प्रियेश मौर्या ने स्वयं उनके घर जाकर सूचना दिए कि अब से उनकी बच्ची का निशुल्क शिक्षा दिया जाएगा |
प्रियेश मौर्य ने बताया कि दस वर्ष पहले यह मुहिम शुरू किया थाअब लगभग सत्तर बच्चे निशुल्क शिक्षा का लाभ ले रहे हैं |

error: Content is protected !!