भूजल पखवाड़ा के अंतर्गत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

प्रभंजन कुमार ब्यूरो चीफ बांदा

आज दिनांक 13.02.2023 को अटल भूजल योजानान्तर्गत जनपद बांदा मे भूजल पखवाड़ा (13 फरवरी से 27 फरवरी 2023) कार्यक्रम अन्तर्गत भूजल प्रचार वाहन का शुभारंभ करते जिला प्रशिक्षण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह साथ मे ज्येष्ठ अनुदेशक चन्द्र किशोर एवं आई. ई. सी. एक्सपर्ट अखिलेश पाण्डेय। भूजल प्रचार वाहन का शुभारंभ जिला ग्राम्य विकास संस्थान बडोखरखुर्द से किया गया।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री सिंह साहब ने कहा गिरते भूजल के प्रति इस प्रचार वाहन से जन मानस तक सहज ढंग से बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। इसी क्रम मे आई.ई.सी. एक्सपर्ट अखिलेश पाण्डेय ने पखवाड़ा के बारे मे बताया कि अटल भूजल योजना की चयनित 95 ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटक, ग्राम पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण, विद्यालय स्तरीय जन जागरूकता, चित्रकला प्रतियोगिता, संगोष्ठी, प्रभातफेरी एवं पम्पलेट पोस्टर आदि माध्यमों से योजना का प्रचार-प्रसार किया जाना है। कार्यक्रम मे नुक्कड़ नाटक की पूरी टीम एवं स्वयं सहायता समूह की सक्रिय अध्यक्षों एवं सदस्यों की भागीदारी सराहनीय रही।

error: Content is protected !!