विद्यालय के छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा उतराव थाना अध्यक्ष ने कहा कि तुम्हारा यह बलिदान याद रखेंगे

समोधीपुर में शहीदों के सम्मान में स्कूली छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा

विद्यालय में पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

रिपोर्टर प्रयाग पांडेय

प्रयागराज।उतराव क्षेत्र के समोधीपुर स्थित महात्मा गौतम बुद्ध बालिका जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ थाना अध्यक्ष उतराव श्रावन कुमार ने किया।

उन्होंने ने कहा कि भारत के इतिहास में यह दिन जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। आतंकियों ने तीन साल पहले देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था। इस हमले में 45 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। तिरंगा यात्रा समोधीपुर उतरांव, दायमगंज,सराय बंसी प्यागी पुर नौबजार आदि गांव से होते हुए पुनः विद्यालय में समापन हुआ।

वहीं तिरंगा यात्रा में महात्मा गांधी रानी लक्ष्मीबाई चंद्र शेखर आजाद भीमराव अंबेडकर,हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई व भारतीय सैनिक के झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। डीजे में राष्ट्र गानों की बौछार रही। आयोजक रणजीत सिंह कानपुरी व अशोक कुमार वर्मा ने सभी सहयोगियों के आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

उक्त अवसर पर उदय राज कुशवाहा,सतीश सिंह कानपुरी,डॉ धर्मेंद्र पटेल,रामलाल गुप्ता प्रधान,अविनाश मौर्य,रवि वर्मा प्रधान,आनंद पूर्व प्रधान, छोटे लाल प्रजापति,राम निहोर पूर्व प्रधान,रमेश कुमार वर्मा, रामचंद्र मौर्य,शीतला प्रसाद,प्रशांत सिंह कानपुरी,शिवांशी सिंह कानपुरी,शकुंतला देवी,खुशबू, श्वेता,राजेश वर्मा,रोहित वर्मा, विश्वनाथ वर्मा उपनिरीक्षक आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!