पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की व्यस्क पुत्रियों हेतु सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 01 मार्च को परेड ग्राउण्ड में

प्रयागराज ब्यूरो चीफ सतीश चंद्र की रिपोर्ट

कार्यक्रम में मण्डल के चारों जनपदों के 1000 से अधिक जोड़े बंधेंगे विवाह के बंधन सूत्र में

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सकुशल, भव्य एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों के निर्धारित किए दायित्व

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की व्यस्क पुत्रियों हेतु 01 मार्च, 2023 को परेड ग्राउण्ड, माघ मेला क्षेत्र में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उप श्रमायुक्त श्री राजेश मिश्रा ने बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 1000 से अधिक वर/वधुओं का विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ के लाभार्थीं सम्मिलित होंगे। बैठक में उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थीं को कुल 75 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सीधे आवेदक के खाते में एसएनए के माध्यम से हस्तांतरित किए जाने की व्यवस्था है, जिसमें से लाभार्थी को 65 हजार रूपये की आर्थिक सहायता तथा 10 हजार रूपये पोशाक हेतु हस्तांतरित किए जाने का प्रावधान है।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सकुशल, भव्य एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों के दायित्व निर्धारित करते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर अच्छे ढंग से साफ-सफाई, चूना छिड़काव, पेयजल हेतु स्वच्छ पानी व शौचालयों की व्यवस्था का उत्तर दायित्व नगर निगम को दिया है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग की समुचित व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात को निर्देशित किया है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर श्रम विभाग से सम्बंधित योजनाओं की होर्डिंग लगाये जाने हेतु श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में महिला सुरक्षा कर्मिंयों की तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस सहित पर्याप्त मात्रा में मेडिकल टीम जिसमें महिला चिकित्सकों की भी तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है साथ ही साथ उन्होंने दवाओं एवं उपकरणों की भी समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर प्रकाश एवं साउण्ड सिस्टम के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम वित एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, जिला विकास अधिकारी भोला नाथ कनौजिया सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!