ग्रीन हाइड्रोजन और ई वाहनों का प्रयोग करें : नितिन गडकरी

गाज़ियाबाद ब्यूरो चीफ प्रमोद केसरवानी की रिपोर्ट

अब भारत को अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता की श्रेणी में खड़ा करना होगा| अभी भारत ऊर्जा को आयात करता है लेकिन जल्द ही भारत ऊर्जा को निर्यात करने वाला देश बन जाएगा| ग्रीन हाइड्रोजन और ई-वाहनों का प्रयोग करने से पर्यावरण को स्वच्छ कर प्रदूषण को अधिक से अधिक समाप्त किया जा सकता है| यह बात 14 फरवरी को गाज़ियाबाद जिले के मोदीनगर के एस आर एम विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कही| उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देते हुए कहा कि ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन का काम भी तेजी से किया जाएगा| जल्द ही चार्जिंग की समस्या को दूर किया जाएगा|


दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनने कि ओर बढ़ रहा है| प्रधानमंत्री का सपना है कि हमारा देश जल्द ही पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन जाएगा| आगे उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे और राजमार्गों का जाल पूरे देश में बिछाया जा रहा है| दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस-वे का एक हिस्सा शुरू कर दिया गया है, जल्दी ही यह पूरा शुरू हो जाएगा जिससे दिल्ली और मुंबई की दूरी बहुत कम हो जाएगी| एक्सप्रेस-वे और राजमार्गों का निर्माण समय और ऊर्जा कि बाचर करता है|
ग्रीन हाइड्रोजन वाहनों पर जोर देते हुए इसको बढ़ावा देने कि बात कही और सन 2030 तक भारत 50 लाख टन हाइड्रोजन बनाने की योजना के बारे में बताया| इसके बाद भारत ऊर्जा आयात करने के बजाय ऊर्जा निर्यात करने वाला देश बन जाएगा|
उन्होंने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि दिल्ली और मेरठ कि दूरी बहुत कम हो गई है| मैं भी इससे आया हूँ|

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एस आर एम विश्वविद्यालय के इस दीक्षांत समारोह में दुनिया भर के विकसित देशों के बराबर भारत में राजमार्ग अवसंरचना के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि से सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर इस समारोह में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री वी के सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह, विधायक मंजू सिवाच सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे
|

error: Content is protected !!