भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ नवदिवशीय विशाल रूद्र महायज्ञ रासलीला का होगा आयोजन

राजेश गौतम फतेहपुर

बकेवर/फतेहपुर । देवमई ब्लाक के मुसाफा ग्राम में श्री बूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर में विशाल रुद्र महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया है । मुसाफा स्थित प्राचीन शिव मंदिर श्री बूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर परिसर में नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ एवं रासलीला की शुरुआत हुई।

भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। हर हर महादेव,बम भोले के जयघोष से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में व बैंड बाजा आकर्षण का केन्द्र रहे। कलश यात्रा के लिए श्रद्धालु सुबह से ही स्थित अति प्राचीन शिवमन्दिर परिसर में एकत्रित हुए। नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ के लिए कलश यात्रा सुबह 5 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस वर्ष यज्ञ के मुख्य यजमान अनिरुद्ध शुक्ला पत्नी के साथ यात्रा में गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में हर हर महादेव का जयकारा गुजता रहा । 51 से भी अधिक की संख्या में कन्याओं और महिलाओं ने कलश उठाया।

निचली राम गंगा नहर पर पहुंची कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर मुसाफा चौराहा होते हुए नहर पर पहुंची। मोहित मिश्रामुख्य यज्ञाचार्य सहित यज्ञाचार्यों की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरवाया। पुनः कलश यात्रा प्राचीन शिवमन्दिर बाबा श्री बूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर स्थित यज्ञ मंडप पहुंची। यहां विधि विधान से यज्ञ मंडप में कलश स्थापित कराया गया।
बनारस से आये आचार्यो द्वारा मंत्रोच्चार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया गुरुवार को अग्नि प्रगट की जाएगी
शुभ मुहूर्त के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्यो द्वारा अग्नि भगवान का आवाहन कर प्रगट किया जायेगा पंद्रह(15) फरवरी से तेईस (23) फरवरी तक रासलीला और यज्ञ का आयोजन निरन्तर चलता रहना है । यात्रा में कमेटी के पदाधिकारी अमित तिवारी, शुभम अवस्थी, गौरव शुक्ला, संजय तिवारी,मोहन तिवारी, इशू,लक्ष्मी,राजन, ग्रामीण व क्षेत्रीय नागरिक सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!