डीएम ने जेल कौशल विकास समिति की बैठक कर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

राम नरेश गुप्ता ब्यूरो चीफ

गोण्डा । जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जेल कौशल विकास समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने जेल में चलाए जा रहे कौशल विकास प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं डिप्टी जेल अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत कैदियों को पलंबर तथा अन्य कई अच्छे ट्रेड का प्रशिक्षण नियमानुसार कराने को कहा, ताकि कैदियों को एक अच्छी दिशा में काम करने की हेतु प्रशिक्षण के साथ-साथ जागरूक भी किया जाय। जिससे कैदियों की सोच को एक अच्छी दिशा बदलाव लाया जा सके। और यह कैदी जब बाहर आये तो एक अच्छा कार्य करें, और परिवारों का पालन पोषण अच्छे से कर सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मौली, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, डिप्टी जेल अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, आदर्श कश्यप कार्यालय सहायक कौशल विकास मिशन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी हुआ कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण संस्थाओं के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!