भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी निर्माणाधीन प्राइमरी स्कूल गिरा छत का लिंटर कई मजदूर दबे,एक मजदूर की मौत

प्राइमरी स्कूल का घटिया सामग्री से किया गया था निर्माण लेंटर गिरने से एक की मौत कई दबे बताए जा रहे हैं

संवाददाता निहाल शुक्ला

कौशाम्बी जिले में भ्रष्टाचार की निर्माणाधीन प्राइमरी स्कूल की छत का लिंटर अचानक उस समय भरभरा कर गिर गया जिस समय स्कूल के अंदर मजदूर काम कर रहे थे।स्कूल का लिंटर गिरने से कई मजदूर उसक नीचे दब गए,मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और अन्य मजदूरो की सहायता से किसी तरह से सभी को बाहर निकाला,हादसे में घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया जहाँ एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई ,

जबकि दूसरे घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, घटना की सूचना पर डीएम एवं एसपी ने अस्पताल पहुंच कर घायलो का जायजा लिया।डीएम सुजीत कुमार बोले घटिया सामग्री से भवन निर्माण किया जा रहा था, ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर का डीएम ने निर्देश दिया है। घटना मंझनपुर नगर पालिका परिषद के मुराइन टोला भडेसर की है जहा प्राइमरी स्कूल की छत का निर्माण चल रहा था,देर शाम छत की ढलाई हो रही थी तभी अचानक से एक बीम गिर गई जिसके बाद अचानक छत का पूरा लिंटर ही भरभरा कर गिरा गया,जिसमे कई मजदूर दब गए,मौके पर रहे मजदूरों ने किसी प्रकार से निकलकर अपनी जाना बचाई जबकि दो मजदूर दब रहे,जिन्हे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया,जहा एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक मजदूर का अभी भी इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना पर डीएम सुजीत कुमार और एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे और मजदूरो का हाल जाना,डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि दुखद घटना हुई है।मृतक मजदूर के परिजनों से बात की गई है,उन्हे शासन की तरफ से मिलने वाली सहायता और अन्य योजनाओं का लाभ दिया जायेगा,वही डीएम ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।

error: Content is protected !!