हिंदी का पेपर देने ही नहीं आए हाई स्कूल इंटर के 3,13 विद्यार्थी

यूपी फाइट टाइम्स न्यूज़
शिवम निगम ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश झांसी

झांसी :कस्तूरबा इंटर कॉलेज मैं सुबह की पाली में परीक्षा देने के बाद खुश होकर बाहर आती हाई स्कूल की छात्राएं/ नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज में शाम की पाली में अपना अनुक्रमांक देखते इंटर मीडियम के छात्र / राजकीय इंटर कॉलेज में बच्चों के बीच पहुंचे जिला अधिकारी

हाई स्कूल में 23,298 तथा इंटरमीडिएट में 21,836 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी

झांसी: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश( यूपी बोर्ड )की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आज कड़ी निगरानी में हुई पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अनिवार्य विषय हिंदी की परीक्षा थी लेकिन दोनों कक्षाओं में 3,213 परीक्षार्थियों ने यह पेपर भी नहीं दिया जनपद में 74 परीक्षा केंद्रों में हाई स्कूल के 23 , 298 तथा इंटरमीडिएट में 21,836 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया यूपी बोर्ड के पर्यवेक्षक पहले दिन ही झांसी आकर डेरा डाल लिया है
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल वा इंटरमीडिएट की परीक्षा आज जनपद के 74 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई सुबह की पाली में हाई स्कूल में 24 , 784 इंटरमीडिएट के पंजीकृत 23,563 परीक्षार्थियों मे से 21,836 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी हाई स्कूल के 1,486 तथा इंटरमीडिएट के 1,727 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी आज दोनों पारियों में अनिवार्य हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा थी
कई परीक्षा केंद्रों को अनुपात में नहीं मिले कक्ष निरीक्षक

यूपी बोर्ड मैं आज अनिवार्य विषय होने से परीक्षा केंद्रों पर पूरी जनता से परीक्षार्थी बोर्ड के तय मानक के हिसाब से परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक नहीं पहुंचे हालांकि प्रत्येक कक्ष में दो-दो शिक्षकों की व्यवस्था कर ली गयी इकरा अकैडमिक मैं बीते शाम ही आधा दर्जन शिक्षक भेजे गए जिससे कक्ष निरीक्षकों की कमी पूरी हो जाए साथ ही लठवारा व गुरसराय के एक केंद्र में भी निरीक्षकों की मांग की गई इसके चलते सुबह ही बेसिक दूसरे विद्यालयों से शिक्षक भेजे गए

डीएम ने ली व्यवस्थाओं की परीक्षा
जिला अधिकारी अरविंद कुमार आज सुबह राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश, पंखा व पीने के लिए पानी की व्यवस्था को देखा उन्होंने प्रधानाध्यापक कक्ष में लगे मॉनिटर के माध्यम से परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे देखें और यह सुनिश्चित किया कि समस्त परीक्षार्थियों को कमरे में देखा जा रहा है साथ स्ट्रांग रूम में डबल लॉकर में रखे प्रश्न पत्रों की सुरक्षा भी देखी उन्होंने प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल की उपस्थिति के 7 प्रश्न पत्रों की निगरानी की बात कही जिलाधिकारी ने सभी 74 परीक्षा केंद्रों में स्टेटिक मैजिस्ट्रेट के साथ जोनल मैजिस्ट्रेट व सेक्टर मैजिस्ट्रेट लगातार भ्रमण कराने के निर्देश दिए इस दौरान नगर मैजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव एसपी ग्रामीण नैपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!