सरकारी स्कूल का निर्माणाधीन लिंटर गिरा एक मजदूर की मौत आखिर क्यों हुई मौत कौन देगा जवाब?

सरकारी स्कूल के छत गिर जाने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल

आर पी यादव ब्यूरो चीफ

कौशाम्बी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जा रहा था लिंटर पड़ने के कुछ देर बाद लिंटर भरभरा कर गिर गया है जिससे मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई एक मजदूर गंभीर घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सरकारी स्कूल के लिंटर की छत गिर जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी भी पहुंचे हैं डीएम सुजीत कुमार ने कहा कि घटिया सामग्री से भवन निर्माण किया जा रहा था ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर का डीएम ने निर्देश दिया है।

मंझनपुर नगर पालिका परिषद के मुराइन टोला भडेसर में प्राइमरी स्कूल की छत का निर्माण बेसिक शिक्षा विभाग के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है गुरुवार की देर शाम छत की ढलाई हो रही थी तभी अचानक से एक बीम गिर गई जिसके बाद अचानक छत का पूरा लिंटर ही भरभरा कर गिरा गया,जिसमे कई मजदूर दब गए,मौके पर रहे मजदूरों ने किसी प्रकार से निकलकर अपनी जान बचाई जबकि दो मजदूर दबे रहे,जिन्हे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया,जहा जितेंद्र कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र मूलचंद निवासी अम्बवा पूरब की मौत हो गई है इस हादसे में मजदूर आलोक कुमार गंभीर रूप से घायल हैं मजदूर का अभी भी इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना पर डीएम सुजीत कुमार और एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे और मजदूरो का हाल जाना,डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि दुखद घटना हुई है।मृतक मजदूर के परिजनों से बात की गई है,उन्हे शासन की तरफ से मिलने वाली सहायता और अन्य योजनाओं का लाभ दिया जायेगा,वही डीएम ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है खबर लिखे जाने तक ठेकेदार और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध तारी नहीं हुई है।

error: Content is protected !!