हरियाली पर लगी लकड़कट्टो की नजर पुलिस लाइन के पीछे काट रहे हैं हरे पेड़ पुलिस प्रशासन मूकदर्शक

आर पी यादव ब्यूरो चीफ

कौशांबी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी टेवा के अंतर्गत सिरचनपुर बहादुरपुर और आसपास के कई गांव में हरे फलदार पेड़ लकड़ी माफिया काट रहे हैं कई मजदूरों को लेकर लकड़ी माफिया पेड़ काटने पहुंच जाते हैं इलाके में हरे फलदार पेड़ बेखौफ तरीके से काटे जा रहे हैं लकड़ी माफियाओ ने कुछ दिनों से सड़क किनारे खड़े सरकारी पेड़ और वन विभाग द्वारा लगाए गए जंगल को भी काट कर लकड़ी माफिया लकड़ी काट कर उठा ले गए हैं वन दरोगा भी हरे पेड़ों के अवैध कटान को नहीं रोक पा रहे हैं 2 महीने के बीच इलाके में सैकड़ों हरे फलदार पेड़ काट दिए गए हैं लेकिन किसी मामले में कार्यवाही नहीं हो सकी है बताया जाता है कि चौकी का एक सिपाही लकड़ी माफियाओं से वसूली में मशगूल है और साहब तक सिरसा पहुंचा रहा है जिससे लकड़ी माफियाओं पर कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।

error: Content is protected !!