रामधुन महायज्ञ का विधिवत उद्घाटन कृष्णा कुमारी (जिला परिषद चेयरमैन खगड़िया) ने की

ब्युरो रिपोर्ट खगड़िया

खगड़िया/खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज देवरी के देवनगर शिव मंदिर परिसर में दिनाँक 19/02/2023 को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 48 घंटे अखंड रामधुनी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया।

इस महाशिवरात्रि पर्व को लेकर 48 घण्टे तक चलने वाले रामधुन महायज्ञ का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर खगड़िया जिला परिषद चेयरमैन श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव जी के द्वारा किया गया।

वही रामधून महायज्ञ के उद्घाटन के उपरांत कृष्णा कुमारी यादव को प्राचार्या श्रीमती अमृता सिंह ने माला अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किए तथा उपस्थित मुख्य अतिथि गण को देवनगर शिव मंदिर कमेटी के तमाम सदस्यों ने माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए वही रामधुन यज्ञ के उद्घाटन कर्ता श्रीमति कृष्णा कुमारी यादव ने अपने संबोधन में उन्होंने रामधुन महायज्ञ पर चर्चा करते हुए बताई की जब भी समाज वातावरण अस्वच्छ हो जाता है तो वातावरण एवं समाज को सुदृढ़ एवं स्वच्छ बनाते हुए रामधुन महायज्ञ हो जाने से लोगों में आपसी सद्भावना बढ़ जाती है और लोगों में भाईचारा पैदा होती है वही अपने जिला परिषद मद से पूरे जिला में कई योजनाओं का गिनाते हुए बताई की हम अपने स्तर से हमारे मद में जितने भी कार्य होते हैं उन्हें हर संभव पूरा कर रहे हैं।

वही अपने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के कार्यकाल में भी जिला के सभी पंचायतों में अपने मद से अनगिनत कार्य किए है उन्होंने अपने सम्बोधन उपस्थित लोगों को बताई की आप हमें 2014 के खगड़िया लोकसभा से प्रतिनिधि कर दिए होते है यह लोकसभा 10 साल पीछे नहीं जाती और आने वाले अगले साल 2024 के लोकसभा में हम आपके बीच फिर प्रत्याशी बनके आऊंगी और आप हमे मौका देने का काम करेंगे और लोकसभा का विकास कर खगड़िया की सभी समस्या को दूर करूंगी और आप हमें जब भी बुलाए कोई भी समस्या हो आपके लिए हम खरे उतरेंगे वही उपस्थित लोगों ने जिप अध्यक्षा की आने वाले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी देने की खूब जोरदार तालियों से स्वागत किए वही सभा का संबोधन शिक्षक वीर कुमार सिंह कर रहे थे।

उपस्थित जीप अध्यक्षता के साथ चल रहे उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक सिंह,वर्तमान जिला परिषद प्रतिनिधि शैलेश सिंह,जिला परिषद फुलेश्वर चौरसिया,देवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी मोहम्मद आसिफ इकबाल,मड़ैया के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा, बैसा के मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव,पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष मुबारक राइन, नितीश कुमार युवा राजद प्रखंड उपाध्यक्ष,पैक्स अध्यक्ष राणा ऊर्फ रंजीत यादव,देवरी उपमुखिया अखिलेश यादव,आनंद कुमार बिट्टू,कुमोद कुमार रंजन उर्फ रिक्की,अभीष अमोल शिवालय कमेटी के अध्यक्ष संजय यादव, अवोध सिंह, मोहन यादव,रामविलास यादव, नेताजी जगदीश यादव,डीलर मुरारी यादव,निवास सिंह, कैलाश यादव,पिंटू कुमार,संतोष यादव इत्यादि गण सहित सैकड़ो उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!