नशा मुक्ति प्रदेश बनाने के लिए पदयात्रा निकाली गई

रिपोर्ट -सुधा श्रीवास्तव

प्रयागराज भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में शक्ति चेतना जन जागरण पदयात्रा का आयोजन दिनांक 20 फरवरी को किया गया ।

जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव माननीय अजय अवस्थी जी के मार्गदर्शन में हजारों कार्यकर्ता सभी जाति के धर्म संप्रदाय के लोगों को नशा मुक्त मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करते हुए जन-जन को 25 ,26 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले महाशक्ति शंखनाद शिविर में उपस्थित रहकर परम पूज्य सदगुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की जन कल्याणकारी चेतना आत्म चिंतन एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा परम पूज्य गुरुवर श्री के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर दिनांक 26 फरवरी 2030 को प्रातः 7:00 बजे से उपस्थित होने वाले इच्छुक भक्तों को शिष्यव्त ग्रहण कर गुरु दक्षिणा प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा इसी संदर्भ में जन सामान्य को आमंत्रित किया जाना इस सद्भावना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कुछ महत्वपूर्ण बिंदु भी है,


भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव माननीय अजय अवस्थी जी के साथ कई गणमान्य व्यक्ति इस सद्भावना पद यात्रा में सम्मिलित हुए।
सद्भावना पदयात्रा पूर्णतया शांतिपूर्वक एवं मर्यादित ढंग से निकाली गई। प्रयागराज शहर में परम पूज्य गुरुवर श्री का आगमन दिनांक 24 फरवरी 2023 को प्रातः काल 4:00 बजे होगा।
शिविर में उपस्थित होने वाले सभी भक्तों के लिए ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था निशुल्क कराई गई है।
जन-जन में नई चेतना का संचार करने के लिए निशुल्क शक्ति जल प्राप्त होगा।


इस महाशक्ति शंखनाद शिविर में लगभग 1 लाख लोग एक साथ दिनांक 25 व 26 फरवरी को शामिल होंगे।
सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोग संभाव सादर आमंत्रित है।
सभी प्रकार के छायाकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया के समस्त सम्मानित मीडिया कर्मियों को इस सद्भावना यात्रा एवं महाशक्ति शंखनाद शिविर में सादर आमंत्रित किया जाता है।


शहर प्रयागराज में पदयात्रा निकाली गई जो कि सुबह 10:00 बजे से परेड ग्राउंड से चलकर तिकोनिया चौराहा, मेडिकल चौराहा, हनुमान मंदिर, सुभाष चौराहा से नवाब युसूफ रोड, डीआरएम ऑफिस तिराहा, फायर ब्रिगेड बिजली घर चौराहा से निरंजन सिनेमा हॉल , जानसेनगंज चौराहा होते हुए, घंटाघर चौक चौराहे से जीरो रोड बस स्टैंड ,मानसरोवर चौराहा, चंद्रलोक सिनेमा हॉल चौराहा, रामबाग बैरहना नया पुल तिराहा, तिकोनिया चौराहा होते हुए परेड मैदान में वापस आई।

error: Content is protected !!