संदीपन घाट थाना में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

शान्ति पूर्ण तरीके से मनाए होली का त्योहार

संदीपन घाट थाना प्रभारी राकेश राय द्वारा बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक

आर पी यादव ब्यूरो चीफ

कौशांबी :–संदीपन घाट थाना में थाना प्रभारी राकेश राय द्वारा आने वाले होली के त्योहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई और बैठक को सफलता पूर्वक सफल करते हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य होली त्योहार को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने एवम आपस में भाई चारा अमन चैन बनाए रखना है। पीस कमेटी के बैठक की बैठक में थाना प्रभारी राकेश राय द्वारा कह गया की होली रंगों और भाई चारा प्रेम व्यौहार का त्योहार है जिसे बड़े ही शान्ति और सुलभ तरीके से मनाया जाना चाहिए, किसी भी तरीके की कोई अराजकता न फैलाए।

अतः होली के त्योहार को सफ़लता सफलता पूर्वक बीना किसी अप्रिय घटना के सकुशल संपन्न करना सबकी जिम्मेदारी है। इस बैठक में आए हुए समस्त सम्मानित गणमान्य लोगों से होली त्योहार को शान्ति पूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए थाना प्रभारी ने सहयोग मांगा। इस बैठक में थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों ने बैठक के उद्देश्यों को सफल बनाने का विश्वास दिलाया।

त्योहार में बाधा डालने वाली समस्याओं के तथ्यों पर ध्यान देते हुए जुआ शराब गंजा डीजे आदि चीजों को प्रतिबंध सर्वसम्मति से लगाया गया ताकि कही भी किसी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना ना घाटे। बैठक में जय प्रकाश ग्राम प्रधान काजीपुर, भवर सिंह ग्राम प्रधान हुसैनमाई, भैय्यान पासी बीजेपी जिला कार्यकारणी अध्यक्ष, देवेंद्र पटेल बीजेपी नेता, विजय निषाद ग्राम प्रधान कुरई, हरिश्चद्र जयसवाल ग्राम प्रधान उजिहिनी आइमा, डॉ सुल्तान सिंह ग्राम प्रधान गौसपुर, गौरव त्रिवेदी मूरतगंज चौकी इंचार्ज, कृष्ण कुमार सिंह हरायपुर चौकी इंचार्ज, श्री प्रकाश यादव हेड कांस्टेबल, राजेश कुमार कांस्टेबल, सुरेश सिंह, विजय सिंह , अजय सिंह आदि सम्मानित गणमान्य लोगों ने मिला कर इस बैठक को सफलता बनाया गया।

error: Content is protected !!