मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर की अध्यक्षता में सिक्को और सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से चलाये जा रहे प्रोजेक्ट प्रतिरक्षा

बसन्त राम मौर्य

  बलरामपुर;दिनांक 23-2-2013 को नगर के एक होटल में मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर की अध्यक्षता में सिक्को और सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से चलाये जा  रहे प्रोजेक्ट प्रतिरक्षा के डेसिमिनेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें सिस्को संस्था से तरुण और  सेव द चिल्ड्रेन  तरफ से स्टेट लीड अनामुल हाक के साथ मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी  डॉ अजय कुमार शुक्ला में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कोविड वैक्सिनेशन के दौरान कैसे संस्था सेव द चिल्ड्रन ने स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया और कोविड वैक्सीनेशन के इस महा अभियान में जिला प्रशासन और अन्य विभागों का कैसा  सहयोग रहा ,  जिससे शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण  के  लक्ष्य को प्राप्त किया जा सका। इस अवसर  पर  मुख्य विकास आधकारी संजीव कुमार मौर्य  द्वारा सिस्को और सेव द चिल्ड्रेन के प्रतिविधियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्माति किया और सेव द चिल्ड्रेम एक के सहयोग से तैयार की गई वैक्सीन कैरियर की आई ई सी का भी अनावरण किया गया । इस अवसर पर स्वास्थ विभाग की टीम, सेव द चिल्ड्रेन के साथ अन्य एजेंसी के लोग भी उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!