श्री श्री 1008 रूद्र महायज्ञ हेतु हेतिमपुर छोटी गंडक नदी में भरा गया जल

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया जनपद के नवसृजित नगर पंचायत हेतिमपुर के मुंडेरा चन्द स्थित सिद्धेश्वर शिव मंदिर पर रूद्र महायज्ञ एवं हनुमान जी की मूर्ति स्थापना हेतु, हाथी घोड़े बैंड बाजा के साथ 1001 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा बरमेहिया, डुमरी एकलाख होते हुए हेतिमपुर एनएच 28 मार्ग से होते हुए हेतिमपुर नदी घाट पर पहुंची। छोटी गंडक नदी हेतिमपुर में पंडित विजय पांणकी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नदी घाट पर मां गंगा का पूजन विधि विधान से करने के बाद कलश में जल भरकर कन्याओं द्वारा कलश यात्रा हेतिमपुर रमौली होते हुए पुनः अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान किया। कलश यात्रा के दौरान स्वास्थ विभाग की टीम एवम् सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया गया था ।

यात्रा के दौरान बीच बीच में जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे गूंज रहा था । आपको बता दें कि दिनाँक 23/2/23 से कलश यात्रा के साथ आयोजन स्थल पर रामलीला टीम एवम् प्रसिद्ध कथा वाचक श्री जेपी व्यास जी द्वारा श्रोतागणों को कथा का लाभांवित कराया जाएगा। तथा 28/2/23 को हनुमान जी की मूर्ति स्थापित किया जायेगा जबकि 5/3/23 को पूर्णाहुति किया जायेगा। इस दौरान हेतिमपुर चौकी इंचार्ज प्रहलाद गौड़, एस आई धर्मेन्द्र मिश्रा ,हेड कांस्टेबल राजेश यादव, अरविंद कुशवाहा,धिरेन्दर सिंह, कांस्टेबल विवेक,सौरभ। ग्रामीण शैलेश चंद रितेशचंद, नितेश चंद कौशिक ,जय प्रकाश चंद,मदन सिंह ,चंद्रशेखर, उमेश गुप्ता, गोपाल प्रजापति,सत्यम गिरी,अमर यादव, मनीराम सिंह,पारस सिंह,पारस विश्वकर्मा, देवेन्द्र सिंह, विरेन्द्र यादव, मार्कण्डेय सिंह पटेल , उमेश निषाद सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!